TRENDING TAGS :
राहुल गांधी की सेना पर टिप्पणी विवाद पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, लखनऊ कोर्ट से जमानत मिल चुकी
Rahul Gandhi Controversy: यह मामला 16 दिसंबर 2022 का है। जब राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए सेना पर टिप्पणी की थी।
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi Controversy:कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारतीय सेना पर कथित टिप्पणी पर शुरू हुआ विवाद सुप्रीम कोर्ट की चौखट तक पहुंच गया है। इस मामले में राहुल गांधी द्वारा दायर विशेष अनुमति याचिका (SLP) पर सुप्रीम कोर्ट में 4 अगस्त 2025 को सुनवाई होगी। इस सुनवाई के बाद तय होगा कि राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलेगा या उन्हें कानूनी राहत मिलेगी।
सेना पर टिप्पणी का मामला
यह मामला 16 दिसंबर 2022 का है। जब राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए सेना पर टिप्पणी की थी। उस कथित बयान पर सेवानिवृत्त पीआरओ निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव ने आपत्ति जताते हुए लखनऊ एमपी-एमएलए कोर्ट में आपराधिक मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायतकर्ता का आरोप है कि यह बयान भारतीय सेना का अपमान करने वाला है और इससे सैनिकों की छवि धूमिल होती है।
लखनऊ की कोर्ट मेें मामला
उस मामले में लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने राहुल गांधी को समन जारी कर व्यक्तिगत पेशी के आदेश दिए थे। इस आदेश के खिलाफ राहुल गांधी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर की थी, लेकिन 29 मई 2025 को हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था किअभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ किसी संवैधानिक संस्था या सेना का अपमान किया जाए। उसके बाद बाद राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे है।
15 जुलाई को कोर्ट मेें पेश
सुप्रीम कोर्ट मेें विशेष अनुमति याचिका दाखिल की है। इसी याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। इससे स्पष्ट होगा कि राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा आगे बढ़ेगा या कानूनी राहत मिल जाएगी। इससे पहले 15 जुलाई 2025 को राहुल गांधी लखनऊ कोर्ट में पेश हुए थे। जहां उन्हें जमानत मिल गई थी। इस मामले को लेकर कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। उनका मकसद सेना का अपमान करना नहीं था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!