TRENDING TAGS :
राहुल गांधी का हाइड्रोजन पर BJP का एंटेना वाला तंज, रविशंकर प्रसाद हुए आग बबूला, छिड़ी जंग
राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' बयान पर BJP ने तंज कसा, रविशंकर प्रसाद ने करारा जवाब दिया।
Ravi Shankar Prasad on Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' वाले दावे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखा पलटवार किया है। भाजपा सांसद और वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी बातों का मतलब समझने के लिए कई तरह का 'एंटेना' लगाना पड़ता है। प्रसाद ने राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' को विफल बताते हुए कहा कि वह अपने बयानों से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा को गिरा रहे हैं।
'एटम बम फुस्स, अब हाइड्रोजन बम की बात'
भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के 'एटम बम' और 'हाइड्रोजन बम' वाले बयानों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "कर्नाटक में मतदाता सूची का उनका एटम बम फुस्स हो गया तो वह अब जनता को भ्रमित करने के लिए हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात कर रहे हैं।" प्रसाद ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि वह अपने बयानों से अपने वजूद को क्यों हल्का बना रहे हैं, जबकि वह लोकसभा में विपक्ष के नेता के पद पर हैं। उन्होंने कहा, "कम से कम इसकी गरिमा का ख्याल रखिए।" प्रसाद ने सवाल उठाया कि बमों का चुनाव से क्या लेना-देना है और कहा कि देश को यह समझ लेना चाहिए कि राहुल गांधी गैर-जिम्मेदार हैं।
'कांग्रेस और विपक्ष ने किया छल'
रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने यह प्रोपेगेंडा खड़ा किया था कि भाजपा सत्ता में आएगी तो संविधान बदल देगी। प्रसाद ने दावा किया कि इस प्रोपेगेंडा का असर उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों पर पड़ा, लेकिन भाजपा ने चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर कभी सवाल नहीं उठाए। उन्होंने कहा, "तब कांग्रेस के लिए चुनाव आयोग ठीक था, लेकिन अब जब वे हार गए हैं, तो वे चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं।" प्रसाद ने कहा कि देश की जनता को पता चल गया था कि कांग्रेस और विपक्ष ने उनके साथ छल किया और इसके बाद हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली की जनता ने उन्हें हर जगह हराने का काम किया।
क्या था राहुल गांधी का 'बम' वाला बयान?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 'वोटर अधिकार यात्रा' के समापन के मौके पर 'वोट चोरी' से जुड़े अपने खुलासे का हवाला देते हुए एक बड़ा दावा किया था। उन्होंने कहा था कि 'एटम बम' के बाद अब 'हाइड्रोजन बम' आने वाला है, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 'मुंह नहीं दिखा पाएंगे'। उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि जिन ताकतों ने महात्मा गांधी की हत्या की थी, वही ताकतें अब संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रही हैं, जिसे होने नहीं दिया जाएगा। राहुल गांधी के इस बयान पर ही भाजपा ने यह तीखी प्रतिक्रिया दी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


