TRENDING TAGS :
Rajnath Singh on Operation Sindoor: "जो कहा था, वो कर दिखाया! संसद में गरजे राजनाथ सिंह,कहा- "पहलगाम हमले के तीनों गुनहगार जहन्नुम भेजे"
Rajnath Singh on Operation Sindoor: संसद में राजनाथ सिंह का बड़ा खुलासा! ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को सटीक हमलों से तबाह किया। पहलगाम हमले के तीनों गुनहगारों को सेना ने जहन्नुम भेजा।
Rajnath Singh on Operation Sindoor: राज्यसभा की गवाही आज इतिहास में दर्ज हो गई है। आतंकवाद पर चुप बैठने वाला भारत अब बीते कल की बात है। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जब संसद में खड़े होकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का सच उजागर किया, तो हर सांसद की नज़रें स्तब्ध थीं और देश की धड़कनें तेज़। उन्होंने साफ कहा "हमने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है, वो भी एकदम सटीक हमलों से।" इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरी कार्रवाई में एक भी पाकिस्तानी नागरिक को नुकसान नहीं हुआ, सिर्फ आतंकियों को टारगेट किया गया।
“हमने युद्ध नहीं मांगा, लेकिन सज़ा देना ज़रूरी था” – राजनाथ सिंह का दो टूक ऐलान
जब विपक्ष ने सवाल उठाया कि अगर इतना बड़ा हमला किया गया तो फिर सीज़फायर क्यों माना गया? इस पर राजनाथ सिंह का जवाब और भी दमदार था “हमारा मकसद जंग छेड़ना नहीं था, हमारा मकसद था पाकिस्तान को सज़ा देना। और हमने वो किया।” उन्होंने कहा कि भारत अब सिर्फ शब्दों से नहीं, सर्जिकल एक्शन से जवाब देता है। ये ऑपरेशन उसी सोच का हिस्सा था, जिसमें दुश्मन की जड़ पर वार किया गया, लेकिन नागरिकों को एक खरोंच तक नहीं आई।
पहलगाम का बदला और आतंक के ठिकानों का खात्मा
रक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि पहलगाम हमले में शामिल तीनों आतंकियों को सेना ने मार गिराया, और यह कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत ही हुई थी। इसके बाद ही भारत ने खुफिया इनपुट्स के आधार पर पाकिस्तान और पीओके में छिपे 9 आतंकी कैंपों को एक साथ ध्वस्त किया। यह कोई सामान्य कार्रवाई नहीं थी यह थी नई दिल्ली की नई रणनीति जो आतंकवाद पर सिर्फ बयान नहीं देती, सीधी कार्रवाई करती है।
संसद में गूंजा फौलादी संदेश, अब भारत पहले की तरह चुप नहीं रहेगा
राजनाथ सिंह ने संसद में कहा “हम जो कहते हैं, वो करते हैं। अब समय है आतंक को जड़ से खत्म करने का, और भारत इसी रास्ते पर है।” उन्होंने भारतीय सेना को सलाम करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन भारतीय खुफिया एजेंसियों और सेना के बीच सटीक तालमेल का प्रतीक है, और इसी वजह से बिना किसी नागरिक नुकसान के 100% आतंकी टारगेट तबाह कर दिए गए।
देश की संसद से उठा वो संदेश जो सीमा पार सुनाई दिया
आज भारत ने बता दिया कि जब उसके सैनिकों पर हमला होता है, जब उसके मंदिरों पर नजर डाली जाती है, तब भारत चुप नहीं बैठता, जवाब देता है और वो भी पूरी सटीकता से। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अब सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, यह भारत की बदलती ताकत और सोच का प्रतीक बन चुका है।अब भारत कहता नहीं, कर के दिखाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!