TRENDING TAGS :
स्कूलों में गूंजेगा ऑपरेशन सिंदूर का शौर्य! NCERT की किताबों में शामिल होगी भारतीय सेना की वीर गाथा, मॉड्यूल की तैयारी शुरू
Operation Sindoor: NCERT की क्लास 3 से लेकर 12वीं तक की किताबों में शामिल होगा ऑपरेशन सिंदूर का चेप्टर।
Operation Sindoor
Operation Sindoor: अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर निशाना साधा था और कड़ी कार्यवाही करते हुए पीओके में आतंकी ठिकानों को अपना निशाना बनाया था। इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया था। इस ऑपरेशन को अब स्कूलों में भी पढ़ाने की तैयारी हो रही है।छात्रों को भारत की रक्षा रणनीति और कूटनीतिक प्रतिक्रिया के बारे में जानने में मदद करने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर' पर एक विशेष कक्षा मॉड्यूल विकसित कराया जा रहा है। ये काम NCERT को सौंपा गया है।
कुछ ऐसा होगा मॉड्यूल
सूत्रों से मिली जानकार के मुताबिक इस मॉड्यूल के दो भाग होंगे - पहला कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए तथा दूसरा कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा तैयार विशेष मॉड्यूल में पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की रणनीतिक सैन्य प्रतिक्रिया पर केंद्रित आठ से 10 पेज होंगे। सूत्र ने कहा, “इसका उद्देश्य छात्रों को यह समझाना है कि राष्ट्र आतंकवादी खतरों पर किस प्रकार प्रतिक्रिया देते हैं तथा रक्षा, कूटनीति और मंत्रालयों के बीच समन्वय राष्ट्रीय सुरक्षा में किस प्रकार भूमिका निभाते हैं।”
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा (Parliament Operation Sindoor live)
स्कूली किताबों में 'ऑपरेशन सिंदूर' को शामिल करने का फैसला किया गया है। इस बीच संसद के मानसून सत्र के छठे दिन लोकसभा में पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की लगातार चर्चा होगी।
महाराष्ट्र सीएम ने किया फैसले का समर्थन
महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि, "सिंदूर मिशन ने देश को आत्मनिर्भर बनाया और हमारी सुरक्षा बढ़ाई। इससे बहुत कुछ सीखने को मिला है, मिशन ने दुनिया को देश का सामर्थ्य दिखाया है, अगर हम इसे आगे ले जा सकें तो बहुत अच्छा होगा"
अन्य मॉड्यूल्स की भी होगी पढ़ाई
NCERT की किताबों में जोड़े जाने वाले नये अध्यायों में सिर्फ ऑपरेशन सिंदूर ही नहीं शामिल है बल्कि कोविडind-19 और सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं सामाजिक जीवन पर इसके प्रभाव पर भी मॉड्यूल तैयार किया जा रहा है। वहीं, भारत की डिजिटल सफलता और शक्ति, च्रंद्रयान-3 मिशन, 2023 में भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन और स्वच्छता के लिए भी अलग-अलग मॉड्यूल तैयार किए गए हैं। हर मॉड्यूल में कहानियां, एक्टिविटीज और उदाहरण शामिल हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!