TRENDING TAGS :
Caste Census: राजनाथ सिंह ने जातिगत जनगणना का स्वागत करते हुए कहा है, फैसला शोषित, वंचित के विकास में अहम
Caste Census: समाज के सभी वर्गों, विशेषरूप जो शोषित और वंचित हैं, उनके सशक्तिकरण और विकास के लिए यह निर्णय बहुत ही महत्त्वपूर्ण साबित होगा।
Rajnath Singh News (Image From Social Media)
Caste Census: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक्स पर किये गए एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCPA की बैठक में सामाजिक न्याय की दृष्टि से एक बड़ा ही ऐतिहासिक फ़ैसला लिया गया है जिसके अंतर्गत अगली जनगणना में जातिगत जनगणना को भी कराये जाने को मंज़ूरी दे दी गई है। समाज के सभी वर्गों, विशेषरूप जो शोषित और वंचित हैं, उनके सशक्तिकरण और विकास के लिए यह निर्णय बहुत ही महत्त्वपूर्ण साबित होगा। जनहित में लिए गए इस निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ।
राजनाथ सिंह इससे पूर्व कांग्रेस पर जातिगत जनगणना को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगा चुके हैं। झारखंड रैली में कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए रक्षामंत्री ने कहा था कि वह याद दिलाना चाहते हैं कि साल 2011 में एक सामाजिक-आर्थिक जातीय जनगणना हुई थी और जिस पर करीब 46 लाख जातियां-उपजातियां और गोत्र निकल कर आये थे। यह संख्या इतनी बड़ी थी कि उस समय जिन लोगों ने यह रिपोर्ट तैयार की थी, उन लोगों ने इस रिपोर्ट को भी सार्वजनिक नही किया।
उन्होंने कांग्रेस द्वारा इस मुद्दे को उठाने पर प्रहार करते हुए कहा था कि अब कांग्रेस के नेता दावा कर रहे हैं कि जब हमारी सरकार बन जायेगी तो हम जातिगत जनगणना करायेंगे। यह जाति का पिटारा खोल कर कांग्रेस क्या करना चाहती है और किसका आरक्षण काटना चाहती है। कांग्रेस ने 50 वर्षों तक इस देश में हुकूमत की है तो पहले क्यों नही चिंता की कि जातिगत जनगणना करानी चाहिये और जाति के आधार पर लोगों को आरक्षण की सुविधा देनी चाहिये।
रक्षामंत्री ने कहा था कि भाजपा अंतिम सीढ़ी पर बैठे हुए व्यक्ति का उत्थान चाहती है, उनका विकास चाहती, उनके पिछड़ेपन और गरीबी को समाप्त करना चाहती है और इसके लिए मोदी सरकार ने कई कदम उठाए हैं परन्तु कांग्रेस ने क्या किया केवल हिन्दुस्तान को गरीब बनाया है। आज भाजपा ने जातीय जनगणना कराने का फैसला भी ले लिया अब कांग्रेस आत्ममंथन करना चाहिए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


