TRENDING TAGS :
स्कूल यूनिफॉर्म में लिपटी लाशें! रेलवे क्रॉसिंग पर दिल दहला देने वाला हादसा, ट्रेन की चपेट में आई स्कूल बस
Train School Bus Accident: तमिलनाडु में एक भयानक हादसे में ट्रेन से टकराकर स्कूल बस के 3 बच्चों की मौत हो गई।
Train School Bus Accident
Train School Bus Accident: तमिलनाडु के कुड्डलोर जिले में मंगलवार की सुबह ऐसी कहर बनकर आई, जिसे लोग जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे। यहां कुड्डलोर शहर में सेम्मनकुप्पम के पास, एक स्कूल बस और ट्रेन की भीषण टक्कर में तीन बच्चों की जान चली गई।
स्कूल बस रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, गेट खुला था, न कोई सायरन, न कोई चेतावनी और तभी धड़धड़ाती मौत बनकर ट्रेन आ गई। तेज रफ्तार ट्रेन ने स्कूल बस को सीधा टक्कर मार दी, जो 50 मीटर तक लोहे की पटरियों पर घिसटती चली गई। बस के टुकड़े हवा में बिखर गए और जमीन पर स्कूल बैग, पानी की बोतलें बिखरे पड़े थे। इस भीषण हादसे में तीन मासूम बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद मचा हड़कंप
रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल बस में एक ड्राइवर और पांच छात्र समेत कुल छह लोग सवार थे। जिसमें से तीन बच्चों की मौत हो गई। रेलवे ट्रैक पर हुए इस भायनक हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।
रेलवे ने क्या कहा?
वहीं रेलवे ने अपने बयान में कहा कि बस एक मानव-संरक्षित लेकिन इंटरलॉकिंग रहित फाटक को पार कर रही थी, जब विल्लुपुरम-मयिलादुथुराई पैसेंजर ट्रेन (संख्या 56813) ने उसे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गेटमैन गेट बंद करने ही वाला था, और बस ड्राइवर जल्दबाज़ी में फाटक पार करना चाहता था। उस ‘एक सेकंड’ ने तीन परिवारों की दुनिया उजाड़ दी।
फिलहाल रेलवे अधिकारी मौके पर हैं, जांच जारी है। हालांकि, यह हादसा उन सभी के लिए एक झकझोर देने वाली घटना है, जो सुरक्षा नियमों की अनदेखी के भयानक परिणामों को दर्शाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!