×

Mainpuri News: स्कूल वैन हादसे में 6 बच्चे घायल, एक की हालत नाजुक — चालक मौके से फरार

Mainpuri News: थाना दनाहार क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा उस वक्त हुआ जब एक ओवरलोड स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में वैन में सवार छह बच्चे घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Praveen Pandey
Published on: 8 July 2025 12:33 PM IST
Mainpuri News: स्कूल वैन हादसे में 6 बच्चे घायल, एक की हालत नाजुक — चालक मौके से फरार
X

Mainpuri News

Mainpuri News: मैनपुरी जिले के थाना दनाहार क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा उस वक्त हुआ जब एक ओवरलोड स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में वैन में सवार छह बच्चे घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

हादसा सिंहपुर गांव के पास हुआ, जहां करहल चौराहा स्थित संत रामानुज स्कूल की वैन पलट गई। वैन की क्षमता मात्र 7 सीटर थी लेकिन उसमें करीब 25 बच्चे सवार थे। प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार, तेज रफ्तार में आ रही वैन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और वैन के शीशे तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।

ग्रामीणों ने मामले के बारे में दी जानकारी

ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल वाहन क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाकर लाते हैं, जो कि एक गंभीर लापरवाही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और परिवहन विभाग से ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हालचाल लिया और बताया कि तीन बच्चों को चोटें आई हैं, जिनमें से एक की हालत नाजुक है लेकिन फिलहाल खतरे से बाहर है। बच्चों ने बताया कि वैन का संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ। पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच जारी है।

बता दें यह हादसा स्कूल वैनों की लापरवाही और अधिक क्षमता से बच्चों को ले जाने की पुरानी समस्या को फिर से उजागर करता है। प्रशासन से अपेक्षा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story