TRENDING TAGS :
Honeymoon Murder Case: सोनम रघुवंशी मामले में आया ताजा अपडेट, चार्जशीट में होश उड़ाने वाले खुलासे
Raja Raghuvanshi Honeymoon Murder Case: राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर केस में दाखिल चार्जशीट में कई खुलासे हुए।
Sonam Raja Raghuvanshi Murder Case
Sonam Raja Raghuvanshi Honeymoon Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को हिला दिया था। मई 2025 में अपनी पत्नी सोनम के साथ हनीमून मनाने निकले राजा को मेघालय के खूबसूरत सोहरा इलाके में मौत का शिकार होना पड़ा। बाहर से देखने पर यह महज एक दर्दनाक हादसा लग सकता था, लेकिन पुलिस की जांच ने जो परतें खोलीं, उसने सबको चौंका दिया। 790 पन्नों की चार्जशीट में साफ लिखा है कि यह हत्या एक सोची-समझी साजिश का नतीजा थी, जिसके पीछे राजा की अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी का हाथ ही था।
कैसे बनी हत्या की योजना?
जांच से पता चला कि सोनम की शादी के बाद भी उसके और राज कुशवाहा नाम के युवक के बीच नजदीकियां थीं। शादी के महज कुछ दिनों बाद ही दोनों ने राजा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। तय किया गया कि हनीमून ट्रिप के दौरान ही हत्या को अंजाम दिया जाएगा ताकि किसी को शक न हो। इसके लिए राज ने अपने तीन साथियों, विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को पैसे देकर शामिल किया।
कई बार नाकाम रही कोशिश
चार्जशीट के मुताबिक, राजा की हत्या की कोशिश तीन बार पहले भी की गई थी। जिसके बाद आखिर में 23 मई को सोहरा में वी सॉडोंग झरने के पास राजा पर हमला कर दिया गया। उस वक्त सोनम भी वहीं मौजूद थी। हमलावरों ने बेरहमी से राजा की हत्या कर दी और उसके शव को खाई में फेंक दिया। दो जून को पुलिस ने इस शव को बरामद किया।
गिरफ्तारी और जांच
हत्या के तुरंत बाद विशेष जांच दल (SIT) ने तेजी से काम शुरू किया। एक हफ्ते के अंदर राजा का शव बरामद कर लिया गया और सोनम, राज कुशवाहा समेत तीनों हमलावरों को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से पकड़ लिया गया। इसके अलावा प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स, फ्लैट मालिक लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर अहिरवार को भी सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। हालांकि बाद में इन्हें जमानत मिल गई।
यहां देखें केस की टाइमलाइन
11 मई: सोनम और राजा की इंदौर में शादी हुई।
20 मई: दोनों शिलांग पहुंचे और फिर सोहरा गए।
23 मई: नॉन्ग्रियट होम स्टे से चेकआउट के बाद राजा को आखिरी बार जिंदा देखा गया। हत्या यहीं पास में हुई।
2 जून: खाई से राजा का शव बरामद हुआ।
8-11 जून: सोनम और अन्य आरोपी गिरफ्तार।
परिवार की मांग – फांसी की सजा
राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने कहा कि चार्जशीट में सामने आए तथ्यों से साफ है कि यह एक क्रूर साजिश थी। उन्होंने मांग की कि सोनम, राज और बाकी आरोपियों को सजा-ए-मौत दी जाए। विपिन का आरोप है कि सोनम का परिवार भी अब सच का साथ देने के बजाय उसे बचाने में लगा हुआ है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!