Sonbhadra News: संतलाल आत्महत्या मामला: पत्नी व ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न का आरोप, पांच के खिलाफ FIR दर्ज

Sonbhadra News: सोनभद्र में संतलाल आत्महत्या केस में नया मोड़ आ गया है। पिता ने पत्नी व ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न व आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पांच लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 1 Aug 2025 8:09 PM IST
Santalal suicide case: Wife and in-laws charged with harassment, FIR filed against five
X

संतलाल आत्महत्या मामला: पत्नी व ससुराल पक्ष पर उत्पीड़न का आरोप, पांच के खिलाफ FIR दर्ज (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र में संतलाल आत्महत्या मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। युवक के पिता ने बेटे की मौत के लिए उसकी पत्नी और ससुरालवालों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं। शक्तिनगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

2017 में हुई थी शादी, तभी से शुरू हो गया था विवाद

कन्हैया लाल बिंद, निवासी बीना बस स्टैंड, थाना शक्तिनगर, ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके बेटे संतलाल की शादी वर्ष 2017 में आरती देवी (पुत्री प्रहलाद बिंद), निवासी बौता, थाना जिगना, मिर्जापुर से हुई थी। उनका आरोप है कि विवाह के बाद से ही बहू झगड़ालू और मनमानी करने वाली थी। वह अक्सर संतलाल से गाली-गलौज और मारपीट करती थी।

पत्नी और ससुरालियों ने किया मानसिक उत्पीड़न

कन्हैया लाल का कहना है कि आरती के साथ-साथ उसके पिता प्रहलाद बिंद, मां, भाई प्रकाश और अन्य परिजन भी लगातार संतलाल को प्रताड़ित करते रहे। उनका दावा है कि बहू ने बेटे की कमाई से अपने नाम से संपत्ति और भाई के नाम पर गाड़ी खरीदी।

भाई को भी कर लिया था अपने पक्ष में

FIR में आरोप लगाया गया है कि ससुरालियों ने संतलाल के भाई अरुण को भी अपने पक्ष में कर लिया, जिससे वह भी मानसिक रूप से संतलाल को प्रताड़ित करने लगा।

फांसी लगाकर दी जान, आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया गया ससुराल पक्ष

परिजनों का कहना है कि इन सभी कारणों से संतलाल मानसिक रूप से टूट गया था और अंततः 26 जून 2025 की रात उसने साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी। पिता कन्हैया लाल की तहरीर पर पुलिस ने आरती देवी, प्रहलाद बिंद सहित पांच लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 3(5), 115(2), 352 व 108 के तहत मामला दर्ज किया है। शक्तिनगर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

पुलिस कर रही है जांच, गिरफ्तारी अभी नहीं

FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने कहा है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गहन जांच की जा रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

1 / 10
Your Score0/ 10
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!