TRENDING TAGS :
Syed Shahnawaz Hussain Profile: सैयद शहनवाज़ हुसैन, बिहार में बीजेपी का ‘मॉडरेट मुसलमान’ चेहरा
Syed Shahnawaz Hussain Profile: सैयद शहनवाज़ हुसैन भारतीय जनता पार्टी के उन गिने-चुने नेताओं में हैं जो मुस्लिम समाज से आते हुए भी पार्टी के मुख्यधारा चेहरे बने।
Syed Shahnawaz Hussain Profile Age Birth Place BJP Muslim Face in Bihar Assembly Election 2025
Syed Shahnawaz Hussain Profile: सैयद शहनवाज़ हुसैन भारतीय जनता पार्टी के उन गिने-चुने नेताओं में हैं जो मुस्लिम समाज से आते हुए भी पार्टी के मुख्यधारा चेहरे बने। उनका जन्म 12 दिसम्बर, 1968 को सुपौल (बिहार) जिले के शेरघाट गांव में हुआ।शिक्षा — बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग), और शुरुआती करियर के दौरान छात्र राजनीति व आरएसएस निकट छात्र संगठनों से जुड़ाव।
1999 में भागलपुर से सांसद चुने गए और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कपड़ा मंत्री, बाद में नागरिक उड्डयन मंत्री बने।वे उस समय सबसे युवा मंत्री थे और भाजपा के मॉडरेट, सॉफ्ट स्पोकन, टेक्नोक्रेटिक चेहरे के रूप में प्रसिद्ध हुए।
2014 में भागलपुर से हार के बाद वे दिल्ली की राजनीति में संगठनात्मक भूमिका में सक्रिय रहे। राष्ट्रीय प्रवक्ता और अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख रहे।2021 में बीजेपी ने उन्हें बिहार विधान परिषद भेजा और नीतीश कुमार सरकार में उद्योग मंत्री बनाया।
यह फ़ैसला बिहार में मुस्लिम समाज की नकारात्मक धारणा को कुछ हद तक नरम करने और ‘इन्क्लूसिव इमेज’ को उभारने के लिए भाजपा की रणनीति का हिस्सा था।
उद्योग मंत्री के रूप में उन्होंने राजगीर इंडस्ट्रियल क्लस्टर, टेक्सटाइल पार्क और बिहार में MSME प्रोत्साहन नीति जैसे कदमों की रूपरेखा तैयार की। हालाँकि COVID और नौकरशाही सुस्ती के कारण ये परियोजनाएँ अपेक्षित गति नहीं पकड़ सकीं।
उनकी ताक़त शालीन वक्तृत्व, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों स्तरों पर अनुभव,और भाजपा के अंदर एक स्वीकार्य मुस्लिम चेहरा होना है। जिससे पार्टी को एक सॉफ्ट इमेज मिलती है।पर चुनावी ज़मीन पर वे 2004, 2009, 2014 यानी बार-बार पराजित रहे हैं। और बिहार में मुस्लिम वोट प्रतिशत पर उनका असर सीमित रहा।उन पर किसी बड़े आर्थिक या भ्रष्टाचार के आरोप नहीं, हालांकि 2023 में उद्योग विभाग की कुछ नीतिगत देरी पर विपक्ष ने उन्हें निष्क्रिय मंत्री कहा।
राजनीतिक रूप से, वे भाजपा की उस दिल्ली से भेजे गए अनुभवी प्रवक्ता श्रेणी में हैं, जिन्हें बिहार में पार्टी का बौद्धिक और संतुलित चेहरा बनाकर प्रस्तुत किया गया। ताकि यह संदेश दिया जा सके कि भाजपा अब सिर्फ़ सवर्ण या कट्टर हिंदू राजनीति की पार्टी नहीं, बल्कि एक नेशनलिस्ट डेवलपमेंट पार्टी भी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!