TRENDING TAGS :
बाजू पर सिरिंज का निशान...पूर्व DGP के बेटे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उलझी गुत्थी; नए वीडियो से केस में आया ट्विस्ट
EX DGP Son Akil Akhtar Death Case Update: अकील अख्तर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हैरान कर देने वाली बातें समाने आयीं है।
EX DGP Son Akil Akhtar Death Case Update
EX DGP Son Akil Akhtar Death Case Update: पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत का मामला गहराता ही जा रहा है। अकील अख्तर के 16 मिनट के वीडियो ने मौत की गुत्थी को उलझा दिया है। वहीं अब अकील अख्तर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी हैरान कर देने वाली बातें समाने आयीं है।
अकील अख्तर के दायें हाथ पर कोहनी के करीब सात सेंटीमीटर नीचे सिरिंज का निशान मिला है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि अकील ड्रग्स लेता था। लेकिन वह किस तरह का ड्रग्स लेता था और किस तरह से लेता था। रिपोर्ट में इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है। इस बारे में मेडिकल एक्सपर्ट का कहना है कि आमतौर पर जो भी ड्रग्स लेते हैं।
वह अपने दाएं बाजू पर ही सिरिंज इंजेक्ट करते हैं। क्योंकि ऐसा करना आसान होता है। लेकिन अकील के दाएं बाजू पर सिरिंज का केवल एक ही निशान मिला है। जबकि आम तौर पर ड्रग एडिक्ट के बाजू पर कई निशान होते हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने एसीपी विक्रम नेहरा के नेतृत्व में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
केस में आया नया ट्विस्ट
अकील अख्तर के एक नए वीडियो के सामने आने के बाद केस में नया ट्विस्ट आ गया है। लगभग तीन मिनट के वीडियो में अकील अख्तर परिवार पर लगाए सभी आरोपों को नकारते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में अकील परिवार के साथ ही बहन की तारीफ भी कर रहे हैं। वीडियो में अकील कह रहे हैं कि मैं उस वक्त क्या बोल रहा था।
इस बारे में मुझे कुछ भी नहीं पता है। शायद तभी इसे पागलपन कहते हैं। बीमारी के दौरान परिवार के लोगों ने अच्छे तरीके से देखभाल की। हालांकि वीडियो के अंत में अकील ने हैरान कर देने वाली बात कहीं। अकील ने कहा कि अब देखते हैं ये लोग मुझे जान से मरवाते हैं या फिर नहीं। विदित हो कि अकील अख्तर की मौत मामले में पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा पत्नी, बेटी और बहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। अकील के पड़ोसी की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!