TRENDING TAGS :
ससुर-बहू अफेयर या साजिश? अकील के 16 मिनट के वीडियो से गहराया सस्पेंस; ‘गुनहगार’ हैं पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा! सुपुर्द-ए-खाक पर भी संदेह
Akil Akhtar Death Case: पूर्व पुलिस महानिदेशक मोहम्मद मुस्तफा के 35 साल के बेटे अकील अख्तर की पंचकूला स्थित आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी।
Akil Akhtar Death Case
Akil Akhtar Death Case Update: पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक मोहम्मद मुस्तफा और कांग्रेस नेता रजिया सुल्ताना के 35 साल के बेटे अकील अख्तर की पंचकूला स्थित आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। अकील के मौत के मामले में सस्पेंस गहराता ही जा रहा है। परिवार ने पहले अकील की मौत की वजह ओवरडोज बताया। लेकिन अब पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, पत्नी रजिया सुल्तान और बहन समेत परिवार के अन्य सदस्यों पर एमडीजी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
आपराधिक षडयंत्र रचने का केस दर्ज
अकील अख्तर मौत मामले में पिता मोहम्मद मुस्तफा पर हत्या और षडयंत्र रचने का पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही पत्नी, बेटी और बहू पर भी इस साजिश में शामिल होने का आरोप है। उल्लेखनीय है कि 16 अक्टूबर 2025 को हरियाणा के पंचकूला में संदिधावस्था में अकील अख्तर का शव मिला।
परिवार के सदस्यों ने दवाइयों के ओवरडोज की वजह से अकील की मौत होने की बात कही। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया और विसरा सुरक्षित रख लिया। परिजनों ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में स्थित पैतृक गांव में शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। इस मामले में पूर्व डीजीपी के पड़ोसी शम्शुद्दीन चौधरी नाम के शख्स ने पुलिस को शिकायत की और अकील अख्तर का एक वीडियो दिखाया।
मामला बेहद संदिग्ध
शख्स ने पुलिस को बताया कि अकील अख्तर की मौत का मामला संदिग्ध है। उसके मुताबिक पिछले कई सालों से पूर्व डीजीपी का परिवार हरियाणा में ही रह रहा है। कई सालों ने पैतृक गांव नहीं गये। लेकिन अकील अख्तर का शव पैतृक गांव ले जाकर सुपुर्द-ए-खाक करना संदेह पैदा करता है। शख्स के मुताबिक अकील को घर में बंधक बनाकर रखा गया था। उसने जो वीडियो बनाया था। उसकी जांच जरूरी है।
अकील अख्तर का 16 मिनट का वीडियो
पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील के 16 मिनट 11 सेकंड का वीडियो परिवार को संदेह के घेरे में खड़ा करता है। वीडियो में अकील यह कहते हुए नजर आ रहा है कि परिवारवालें उसे मारने के लिए षडयंत्र रच रहे हैं। वीडियो में अकील ने पिता और अपनी पत्नी के अवैध संबंधों की भी बात की है। अकील ने सोशल मीडिया पर शेयर किये गये वीडियो में कहा कि रिकॉर्ड रखने के लिए वह वीडियो शूट कर रहा है। मुझे डेढ़ साल पहले पिता और पत्नी के अफेयर का पता चला। मुझे यह पहले ही पता चल जाना चाहिए था। हालांकि शादी के एक साल बाद ही मैंने ड्रेसिंग रूम के पास उन्हें पकड़ लिया था।
इसका कुछ इंतजाम करो
अकील ने आगे कहा कि इसके बाद मुझे लीगनी डिटेन किया गया। मैं मेंटली प्रेशर में हूं। मुझे लगता है कि फिर झूठा केस किया जाएगा। पहले भी ऐसा कर चुके हैं। एक मामले में झूठा पर्चा किया गया। उस समय एसएचओ और कमिश्नर ने कहा था कि पर्चा मत करो। क्योंकि यह टिक नहीं पाएगा। मां और बहन भी पिता से यह बात कर रहे थे कि कुछ इंतजाम करो। पंचकूला में यह कुछ कर नहीं पा रही थी क्योंकि यहां की पुलिस इनके अंडर में नहीं थी। सभी यह बात कर रहे थे कि चुनाव में जीत जाने के बाद इसका फैसला करेंगे।
बहन पर पर भी संगीन आरोप
वीडियो में अकील अख्तर ने अपनी बहन पर भी संगीन आरोप लगाए। अकील ने कहा कि मेरी बहन घर छोड़कर चली गई थी। वह घरवालों के खिलाफ किसी के साथ शादी करना चाहती थी। लेकिन मेरे घर वालों को वह पसंद नहीं था। उस समय 2012 में वह सोनीपत से लॉ की पढ़ाई कर रहा था। अकील ने आगे कहा कि वह यह नहीं जानता है कि वह कैसी है। यह भी नहीं जानता कि वह कहां से पैसे अरेंज करती थी। मुझे जबरन रिहेब सेंटर में रखा गया। जब मैंने रिहेब सेंटर में अपनी बात रखी तो मुझे वहां से निकाल लिया गया।
बिना परीक्षण मुझे पागलों की दवाई खिलाई
अकील ने वीडियो में आगे कहा कि दो-तीन माह बाद जून में परिवालों ने गैंगस्टरों के साथ संबंध होने का आरोप लगाया। इसके बाद इंस्पेक्टर आया और मुझे हरियाणा से उठाकर ले गया। अकील ने परिवारवालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि तू नशा करता है। जबकि मैंने कभी भी घरवालों से हिस्सा नहीं मांगा। इसके साथ ही बिना कोई जांच कराये मुझे पागलों की दवाई खिलाई गयी। मुझे घरवालें कुत्ता बोलते हैं। वीडियो में अकील ने बहन को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी की। साथ ही मुझे धमकी दी गयी कि अगर कुछ बोला तो रेप केस लगवा देंगे। अकील के वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व डीजीपी और उनका परिवार संदेह के घेरे में फंसता नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!