TRENDING TAGS :
Jaunpur रामलीला रिहर्सल के पास युवक की संदिग्ध मौत, डायरी में माँ के नाम भावुक संदेश
बक्शा थाना क्षेत्र में रामलीला रिहर्सल के पास युवक की मौत, घर से भावनात्मक डायरी और मौके से अवैध असलहा बरामद, पुलिस जांच में जुटी।
Jaunpur Youth Death (image from Social Media)
जौनपुर, नौपेड़वा। बक्शा थाना क्षेत्र के अगरौरा गांव में शुक्रवार रात एक 30 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई दर्दनाक मौत से हड़कंप मच गया। शनिवार सुबह पुलिस ने घटनास्थल से एक अवैध असलहा बरामद किया है। इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है, जबकि पुलिस मामले को आत्महत्या और दुर्घटना सहित सभी पहलुओं से जोड़कर जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सुनील पाठक का पुत्र कनिष्क उर्फ शिशिर शुक्रवार रात गांव में हो रहे रामलीला रिहर्सल के पास मौजूद था। इसी दौरान, अचानक तेज आवाज़ सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने कनिष्क को गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया। परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह रात में ही ट्रामा सेंटर पहुँचे और मामले की जानकारी ली। शनिवार सुबह पुलिस टीम ने घटनास्थल की गहनता से तलाशी ली। तलाशी के दौरान, पुलिस को पास की झाड़ियों में फेंका गया एक अवैध असलहा (पिस्तौल) बरामद हुआ।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में, युवक के घर से एक डायरी भी मिली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस डायरी में मृतक कनिष्क ने अपनी माँ से भावनात्मक रूप से माफी मांगी है और कुछ लोगों से परेशान न होने की अपील की है।
थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि अवैध असलहा की बरामदगी और डायरी में लिखी बातों को देखते हुए, फिलहाल पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जाँच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह दुर्घटना थी, आत्महत्या, या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!