TRENDING TAGS :
'देश के गुनहगार सुन लें, वक्त बदलेगा, सजा जरूर मिलेगी...', राहुल गांधी का 'सबूतों' के साथ 'वोट चोरी' पर करारा जवाब
Rahul Gandhi News: राहुल गांधी ने BJP और चुनाव आयोग पर आरोप लगाए, जिसमें वोट चोरी की साजिश का खुलासा किया। उन्होंने 100 से अधिक सीटों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया और पांच तरह की वोट चोरी के तरीके बताए।
Time change punishment definitely be given Rahul Gandhi's strong attack BJP Election Commission know whole matter
Rahul Gandhi News: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने ‘वोट चोरी’ के आरोपों को और मजबूत किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच मिलकर वोट चोरी की साजिश की जा रही है। राहुल ने चुनाव आयोग पर देशद्रोह का भी आरोप लगाया और इस मामले में उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के उदाहरण दिए।
राहुल गांधी ने पहले महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक का उदाहरण भी दिया था, जिनमें उन्होंने कहा कि इन राज्यों में "जादू" से नए मतदाता बनाए गए थे। राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट किया, “वोट चोरी सिर्फ चुनावी धोखाधड़ी नहीं है, बल्कि यह संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ एक बड़ा धोखा है। देश के गुनहगारों को ये सुन लेना चाहिए, वक्त बदलेगा, सजा जरूर मिलेगी।”
100 से अधिक सीटों पर वोट चोरी का आरोप
राहुल ने बताया कि वे एक राजनीतिक परिवार से हैं और पिछले 20 सालों से चुनावी राजनीति में हैं। इसलिए उन्हें अच्छे से पता है कि चुनाव कैसे होते हैं, बूथ मैनेजमेंट क्या होता है और वोट चोरी कैसे की जाती है। राहुल ने आरोप लगाया कि पिछले लोकसभा चुनाव में 100 से ज्यादा सीटों पर वोट चोरी हुई थी। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव निष्पक्ष होते, तो आज नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं होती।
वोट चोरी के पांच तरीके
राहुल गांधी ने वीडियो में बताया कि उनकी जांच में वोट चोरी के पांच तरीके सामने आए हैं। इनमें डुप्लिकेट वोटर, गलत पते, एक ही घर में बहुत सारे मतदाता होना, मतदाता सूची में गलत या छोटे फोटो जो पहचान में नहीं आ पाते, और फॉर्म 6 का गलत इस्तेमाल शामिल है। राहुल का कहना था कि फॉर्म 6 खास तौर पर पहली बार वोट देने वाले नवयुवकों के लिए होता है, लेकिन 90 साल के लोग भी इसका इस्तेमाल करके वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा रहे हैं।
Vote Chori सिर्फ़ एक चुनावी घोटाला नहीं, ये संविधान और लोकतंत्र के साथ किया गया बड़ा धोखा है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 8, 2025
देश के गुनहगार सुन लें - वक़्त बदलेगा, सज़ा ज़रूर मिलेगी। pic.twitter.com/tR7wh589fN
बिहार चुनाव पर भी टिप्पणी
राहुल गांधी ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का काम किया जा रहा है, जो पूरी तरह से एक साजिश है। उनका आरोप था कि चुनाव आयोग मतदाता सूचियों में फेरबदल करके भाजपा की मदद करने की कोशिश कर रहा है। राहुल ने यह भी बताया कि उन्होंने एक दिन पहले लाइव प्रसारण में सभी आरोपों का विस्तृत विवरण दिया था।
मेरे शब्द ही शपथ हैं
राहुल गांधी के आरोपों पर गुरुवार को चुनाव आयोग ने उनसे शपथ पत्र के जरिए उन सबूतों को साझा करने को कहा, जिन्हें उन्होंने कल सार्वजनिक रूप से पेश किया था। इस पर राहुल गांधी ने गुरुवार को जवाब देते हुए कहा, "मेरे शब्द ही शपथ हैं।" उन्होंने चुनाव आयोग से अपने आंकड़ों की जांच करने की मांग करते हुए कहा, "मैंने जो कुछ भी कहा, वह सब कुछ मैंने सार्वजनिक रूप से बताया है, और मैंने वही आंकड़े चुनाव आयोग के बारे में भी दिए हैं।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!