ऐसा भी केंद्रीय मंत्री जिसे रास नहीं आ रही कुर्सी, चाहता है वापस लौट जाना

केंद्रीय मंत्री और मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार सुरेश गोपी मंत्री पद से खुश नहीं हैं। वह दोबारा फिल्मों में लौटना चाहते हैं और कहते हैं कि मंत्री बनने से उनकी आय भी घट गई है। जानिए क्यों सुरेश गोपी अब राजनीति से ज़्यादा एक्टिंग को प्राथमिकता देना चाहते हैं।

Newstrack          -         Network
Published on: 14 Oct 2025 8:20 PM IST
Suresh Gopi News
X

Suresh Gopi News (Image Credit-Social Media)

Suresh Gopi News: जहां नेता लोग मंत्री बनने के लिए क्या क्या जतन नहीं करते, कैसे कैसे जोड़तोड़ नहीं करते वहीं अगर कोई मंत्री की कुर्सी से ही ऊब जाए, ये बड़ी हैरानी की बात है।लेकिन भाजपा के एक केंद्रीय मंत्री के साथ ऐसा ही है। वो राजकाज त्याग कर अपनी निजी दुनिया में लौट जाना चाहते हैं ताकि मन का काम कर सकें और पैसा कमा सकें। ये मंत्री हैं केरल के सांसद सुरेश गोपी। मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार सुरेश फिलवक्त केंद्र सरकार में पेट्रोलियम और टूरिज्म के राज्य मंत्री हैं। मंत्री की कुर्सी छोड़ कर एक्टिंग की दुनिया में लौटने की उनकी ख्वाहिश से पार्टी में उहापोह की स्थिति बनना लाजिमी है।

केंद्रीय मंत्री अपनी "कम आय" से परेशान

सुरेश गोपी अपनी 250 से ज़्यादा एक्शन फ़िल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई हिट फ़िल्में दी हैं। वह 2016 में भाजपा में शामिल हुए और 2024 में त्रिशूर से लोकसभा चुनाव लड़ा। गोपी इससे पहले लोकसभा और विधानसभा, दोनों के लिए चुनाव लड़ चुके थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

9 जून, 2024 को उन्हें मोदी सरकार में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और पर्यटन राज्य मंत्री बनाया गया। मंत्री की शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद गोपी ने मीडिया से कहा कि वह सिर्फ़ एक सांसद के तौर पर काम करना चाहते हैं, मंत्री नहीं बनना चाहते। उन्होंने साफ कहा कि - "मैंने पार्टी को बता दिया था कि मुझे मंत्रिमंडल में जगह लेने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे लगता है कि मुझे जल्द ही पदमुक्त कर दिया जाएगा। त्रिशूर के लोग अच्छी तरह जानते हैं। मैं एक सांसद के तौर पर बहुत अच्छा प्रदर्शन करूँगा। मैं तो फ़िल्में करना चाहता हूँ।"

गोपी के बयान पर जब कांग्रेस ने सवाल उठाया और इसे मतदाताओं का मजाक करार दिया तो गोपी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में सफाई दी कि " मैं मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफ़ा देने नहीं जा रहा हूँ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

अब एक साल बाद, गोपी को लगता है कि यह कोई समझदारी भरा फैसला नहीं था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा - मैं अपना फिल्मी करियर छोड़कर कभी मंत्री नहीं बनना चाहता था। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में उनकी आमदनी में काफी कमी आई है।

अब एक्टिंग पर फिर से ध्यान केंद्रित करने की इच्छा व्यक्त करते हुए, उन्होंने कहा, "मैं यहाँ ईमानदारी से कह रहा हूँ कि मुझे हटाकर राज्यसभा सांसद सदानंदन को केंद्रीय मंत्री बनाया जाना चाहिए।"

1 / 5
Your Score0/ 5
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!