TRENDING TAGS :
"तू कुछ भी कर"... हिंदी-मराठी विवाद पर एक झटके में मिटा दिए सारे फर्क! देखिए दिल छू लेने वाला वीडियो
Haryana Man Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हरियाणा का रहने वाला और महाराष्ट्र से आए एक युवक के बीच संवाद ने पूरे देश के लोगों का दिल जीत लिया है।
Haryana Man Viral Video
Haryana Man Viral Video: अनेकता में एकता, हिन्द की विशेषता.... आपने ये लाइन कई बार सुनी होगी। ये लाइन अपने आप में बहुत कुछ बयां करती है। भारत जैसे देश में अनेकों प्रकार के धर्म, जाति, रंग-रूप के लोग रहते हैं। लेकिन हमारे देश की मात्र भाषा हिंदी है। मगर आज इसी भाषा पर विवाद गहराते जा रहा है। महाराष्ट्र में इन दिनों ऐसा हाल हो रखा है जिससे देश विशेषता पर भी बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हरियाणा का रहने वाला और महाराष्ट्र से आए एक युवक के बीच संवाद ने पूरे देश के लोगों का दिल जीत लिया है। जहां एक तरफ भाषा विवाद को लेकर लगातार तनाव की खबरें सामने आती हैं, तो वहीं यह वीडियो भारत की ‘विविधता में एकता’ की सबसे बेहतरीन मिसाल पेश कर रहा है।
भाषा नहीं, भावना बड़ी होती है...
वीडियो की शुरुआत में एक साधारण सा सवाल होता है – “यहां महाराष्ट्र से कौन है?” इसके बाद जब नासिक का युवक सामने आता है, तो उससे हरियाणवी में बात करने को कहा जाता है। जब वह ऐसा नहीं कर पाता, तो उससे सवाल किया जाता है कि बिना हरियाणवी जाने वह यहां किस प्रकार काम कर रहा है।
जहां यह पूरा घटनाक्रम भाषा विवाद की तरफ मोड़ ले सकता था, वहीं हरियाणा के युवक का अगला वाक्य पूरे माहौल को एक झटके में बदल रख दिया। वह कहता है – “क्यों नहीं करेगा काम? ये तेरा देश है, इंडिया है। जो मर्जी चाहे, वो कर।” इस एक लाइन ने पलभर में बता दिया कि भारत की आत्मा भाषाओं में नहीं, भावनाओं में बसती है।
वायरल हो रहा ‘देश की आत्मा’ वाला वीडियो
यह वीडियो न केवल इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, बल्कि लाखों लोगों ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि यही है ये असली भारत है.. जहां भाषा, धर्म या क्षेत्र से पहले इंसानियत और अपनापन आता है। एक यूज़र ने कमेंट में लिखा, “काश हर भाषा विवाद ऐसे ही खत्म हो जाए।”
विवाद नहीं, संवाद आवश्यक है
हाल के दिनों में महाराष्ट्र में मराठी बनाम हिंदी को लेकर जो भी घटनाएं सामने आईं, उन्होंने देश के कई हिस्सों को गहरी सोच-विचार करने पर मजबूर कर दिया है। ऐसे माहौल में यह वीडियो एक सकारात्मक रूप से उदाहरण बनकर सामने आया है कि किसी को नीचा दिखाने के बजाय, यदि हम एक-दूसरे को अपनाएं, तो भारत और मजबूत बन सकता है।
बता दे, ये वीडियो हमें हसास दिलाता है कि भारत केवल एक भूगोल नहीं, एक भावना है। यहां हर भाषा, हर संस्कृति को सम्मान देने से ही हम सच्चे भारतीय बन सकते हैं। अब हरियाणा के इस युवक की यह सोच लाखों लोगों को एकता का संदेश दे रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!