Helicopter Crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 श्रद्धालुओं की मौत, CM धामी ने दिए जांच के आदेश

Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक दर्दनाक हादसा हो गया है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई।

Gausiya Bano
Published on: 8 May 2025 10:32 AM IST (Updated on: 8 May 2025 10:46 AM IST)
Uttarakhand Uttarkashi Helicopter Crash news 5 death 2 injured
X

उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त 

Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां उत्तरकाशी में गुरुवार सुबह प्राइवेट कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी 7 लोग चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालु हो सकते हैं। यह भयानक हादसा गंगनानी के पास हुआ है। इस घटना की जानकारी और मौत की पुष्टि गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने की है।

बचाव कार्य जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हेलीकॉप्टर एरो ट्रांस कंपनी का बताया जा रहा है, जो अब दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पुलिस, आर्मी फोर्स और एंबुलेंस पहुंच चुके हैं, जो बचाव कार्य कर रहे हैं।

बता दें कि उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चार धाम यात्रा चल रही है। देश और दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु यहां आ रहे हैं और काफी श्रद्धालु केदारनाथ, बदरीनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हेलीकॉप्टर में सवार लोग चार धाम यात्रा के लिए जा रहे थे।

CM पुष्कर सिंह धामी ने दिए जांच के आदेश

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तुरंत मौक पर पहुंच गई हैं। उन्होंने आगे लिखा कि उन्होंने प्रशासन को घायलों को हर संभव मदद मुहैया कराने और हादसे की जांच करने के निर्देश दिए हैं।


Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story