TRENDING TAGS :
Vice President Election 2025: 9 सितंबर को होगा नए उपराष्ट्रपति का चुनाव, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Vice President Election: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब 9 सितंबर को देश को नया उपराष्ट्रपति मिलेगा।
Vice President Election
Vice President Election: पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब देश को नया उपराष्ट्रपति मिलने जा रहा है। इसके लिए चुनाव आयोग ने आज, शुक्रवार को जानकारी दी है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को मतदान कराया जाएगा। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसमें बताया गया है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। और अंतिम तैयारियां एक महीने में पूरी हो जाएंगी।
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए देखें पूरा शेड्यूल
चुनाव आयोग के मुताबिक, उपराष्ट्रपति पद की चुनाव प्रक्रिया 9 सिंतबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इस प्रक्रिया के बाद उसी दिन शाम तक वोटों की गिनती कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इस चुनाव के लिए 21 अगस्त तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, अधिसूचना 7 अगस्त को जारी की जाएगी और नामांकन करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त, 2025 होगी, जबकि नामांकन की जांच 22 अगस्त को होगी। इसी के साथ चुनाव के लिए नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 25 अगस्त है।
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद खाली हुआ पद
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 22 जुलाई, 2025 को स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह पद खाली हुआ है। धनखड़ के इस्तीफे ने हर किसी को हैरान कर दिया था। उन्होंने मानसून सत्र के पहले ही दिन अचनाक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को रात करीब साढ़े 9 बजे अपना इस्तीफा सौंप दिया था। हालांकि, विपक्ष ने धनखड़ के इस्तीफे के पीछे केंद्र सरकार और उनके बीच के टकराव और मनमुटाव को मुख्य कारण बताया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!