TRENDING TAGS :
जगदीप धनखड़ की जगह कौन बनेगा उपराष्ट्रपति? इस खास दिन सस्पेंस होगा खत्म; डेट सामने आयी
Vice President Election 2025: जल्द ही नए उपराष्ट्रपति के चयन के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न करायी जाएगी। चुनाव आयोग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी का संसदीय बोर्ड जगदीप धनखड़ के उत्तराधिकारी का चयन करेगा।
Vice President Election 2025
Vice President Election 2025: जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिये जाने के बाद से ही सियासी भूचाल मचा हुआ है। जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर दिये गये इस्तीफा को स्वीकार भी कर लिया गया है। अब जल्द ही नए उपराष्ट्रपति के चयन के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न करायी जाएगी। चुनाव आयोग ने भी तैयारियां शुरू कर दी है।
भारतीय जनता पार्टी का संसदीय बोर्ड जगदीप धनखड़ के उत्तराधिकारी का चयन करेगा। भाजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं और वह विदेश दौरे पर हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि चार दिन बाद पीएम मोदी के विदेश दौरे से वापस लौटने के बाद ही उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार का चयन हो सकेगा। लेकिन इस बीच यह सवाल उठा रहा है कि उपराष्ट्रपति एनडीए गठबंधन से होगा या फिर भाजपा का।
लोकसभा-राज्यसभा में एनडीए का बहुमत
भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों के मुताबिक एनडीए का लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत है। इसलिए उम्मीदवार का चुना जाना तो बिल्कुल तय है। भाजपा सूत्रों के मुताबिक जो भी उम्मीदवार तय किया जाएगा। वह संगठन का वफादार ही होगा। जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य का हवाला देकर इस्तीफा दिया। लेकिन उनका इस्तीफा विपक्ष को हजम नहीं हो रहा है।
धनखड़ का उत्तराधिकारी कौन?
भाजपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता ही नये उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का चयन करेंगे। भाजपा नये उम्मीदवार के चयन में इस बात का पूरा ध्यान रखेगी कि उपराष्ट्रपति पद का दावेदार ऐसा नेता हो जोकि एनडीए का लंबे समय से सदस्य रह चुका हो। ताकि भाजपा और उसके सहयोगी दलों के बीच मजबूत संबंध बन सके। भाजपा सूत्रों का यह भी मानना है कि जदयू या टीडीपी जैसे एनडीए के प्रमुख घटक दलों में से कोई नेता उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
भाजपा पर इन दिनों कई जिम्मेदारियां
भाजपा सूत्रों के मुताबिक इन दिनों संगठन पर कई अहम जिम्मेदारियां है। इन सब के बीच अब उपराष्ट्रपति चुनाव भी होना है। उपराष्ट्रपति चुनाव ऐसे समय में होने जा रहा है जब केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी फेरबदल होने की संभावना है। वहीं राज्यपालों की नियुक्ति से लेकर भाजपा के नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए आंतरिक चुनाव भी होना है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!