Hanuman Chalisa: यात्रा में साथ रखते हैं हनुमान चालीसा तो बन सकती है वरदान... अगर माने ये नियम!

Hanuman Chalisa: लेकिन क्या यात्रा में हनुमान चीलासा की किताब रखना सही माना जाता है? आइये आपको इस लेख में बताते हैं विस्तार से...

Priya Singh Bisen
Published on: 7 Aug 2025 9:20 AM IST (Updated on: 7 Aug 2025 9:21 AM IST)
hanuman chalisa rakhna galat ya sahi
X

hanuman chalisa rakhna galat ya sahi (photo credit: social media)

Hanuman Chalisa: आजकल भाग-भरी ज़िन्दगी में पूजा-पाठ करना सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। लेकिन... आपने सुना होगा कई लोगों से कि अगर आपको कोई भी समस्या है तो आप हनुमान जी की भक्ति करें जो कि हनुमान जी का पाठ करना सबसे आसान है। शास्त्रों के मुताबिक जो इसका रोजाना नियमित रूप से पाठ करता है उसे कई प्रकार से लाभ प्राप्त होते हैं, जैसे मानसिक शांति, शारीरिक पीड़ा से लड़ने की शक्ति, डर और कई मुश्किलों से छुटकारा।

हनुमान चालीसा गोस्वामी तुलसीदास जी ने लिखा है ‘जो यह पढ़ै हनुमान चालीसा, होय सिद्धि साखी गौरीसा’… जो भी भक्त हनुमान जी सच्चे मन से पूजा आराधना और उनका करता है, उसके सभी काम सिद्ध हो जाते हैं। कई लोग साधारण तौर पर अपने कार्य को लेकर या निजी काम से यात्रा पर रहते हैं ऐसे में वो पोथी, धार्मिक पुस्तक भी अपने साथ ले ही रखते हैं लेकिन क्या यात्रा में हनुमान चीलासा की किताब रखना सही माना जाता है? आइये आपको इस लेख में बताते हैं विस्तार से...

यात्रा पर हनुमान चालीसा साथ रखना सही या गलत ?

आज की व्यस्तता भरी जिंदगी में लोगों के पास ज़रा भी वक़्त नहीं है, ऐसे में वो मेट्रो, बसों या यात्रा के वक़्त हनुमान चालीसा की किताब साथ ले जाते हैं और रास्ते में उसका पाठ करते हैं। हनुमान चालीसा एक बहुत ही पवित्र होती किताब है। ऐसे में यात्रा के दौरान यदि आप इसकी पवित्रता का ध्यान रखते हैं तो इसे यात्रा में ले जाने में कोई ससमया नहीं है। आपको बता दे, कि शास्त्रों में भी इस बात का ज़िक्र किया गया है कि किसी भी धार्मिक पुस्तक को हमेशा साफ और पवित्र स्थान पर रखना चाहिए, नहीं तो इसके पाठ से आपको कोई लाभ नहीं मिलेगा बल्कि व्यक्ति को दोष जरुर लगता है।

इन नियमों का करना चाहिए पालन:

1. हनुमान चालीसा को यात्रा के समय हमेशा साफ कपड़े में ही रखें।

2. इसे चमड़े के बैग में बिलकुल नहीं रखना चाहिए। यदि आप शौचालय जाते हैं तो इसे हाथ धोने के बाद ही स्पर्श करें।

3. इसे ऐसे स्थान पर न रखें जहां तामसिक भोजन रखा हो।

4. पाठ करने के बीच बातचीत न करे। प्रतिदिन इसका पाठ करते हैं तो हमेशा साफ़ कपड़े ही पहनें।

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना केवल मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना आवश्यक है कि Newstrack किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले आप संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

1 / 4
Your Score0/ 4
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!