Hanuman Chalisa Chaupai Arth: हनुमान चालीसा की इन दो चौपाई से होगा हर बाधा शांत, मंगलवार और शनिवार को जरूर करें पाठ

Hanuman Chalisa Chaupai Arth: हनुमान चालीसा की इन चौपाई का पाठ करने से जीवन में सफलता मिलती है, जानते है वो दो चौपाई कौन सी है जानते है...

Suman  Mishra
Published on: 4 Aug 2025 12:40 PM IST
Hanuman Chalisa Chaupai Arth: हनुमान चालीसा की इन दो चौपाई से होगा हर बाधा शांत, मंगलवार और शनिवार को जरूर करें पाठ
X

Hanuman Chalisa Chaupai Arth कलयुग के देवता हनुमान जी की आराधना हर सनातन के घर में होता है। घर घर में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड के दोहे मंगलवार और शनिवार को पढ़ें जाते है। हनुमान जी महाराज की कृपा प्राप्त करने के लिए कुछ दोहों को रोज पढ़ा जाएं तो हनुमान जी प्रसन्न होते है, हनुमान जी प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं। हनुमान जी सभी मनोकामना पूरी करते हैं, कहते हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को कई तरीके की सिद्धियां भी प्राप्त होती हैं।

हनुमान चालीसा की ये चौपाई रोज सुने...

हनुमान चालीसा को गोस्वामी तुलसीदास ने लिखा है और गोस्वामी तुलसीदास ने इस चालीसा में कई ऐसी चौपाइयों है जो चमत्कारी हैं, उन्हीं में से एक चौपाई ‘राम रसायन तुम्हरे पासा, सदा रहो रघुपति के दासा’…. और साधु संत के तुम रखवारे .........इस चौपाई के अनुसरण मात्र करने से ही हनुमान जी महाराज के साथ राम का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में सभी तरह की परेशानियां दूर होती हैं।

इस चौपाई से व्यक्ति हनुमान जी और भगवान राम के प्रति समर्पण का वर्णन करता है। इसमें उनकी शक्ति और भक्ति का रहस्य भगवान राम के नाम और उनकी कृपा में निहित होता है।

राम रसायन तुम्हरे पासा…

सदा रहो रघुपति के दासा…अर्थात हनुमान जी की पूजा से रामजी की भक्ति और शक्ति मिलती है, भगवान राम की विशेष कृपा बनी हुई है। इस चौपाई में भगवान राम के नाम और उनकी कृपा निहित की गई है, इस चौपाई के जाप करने से व्यक्ति को जिस तरह प्रभु राम का आशीर्वाद हनुमान जी पर रहता है। ठीक उसी तरह भक्ति पर भी ऐसा आशीर्वाद रहेगा। इस चौपाई का प्रतिदिन अगर आप जाप करते हैं, तो आपके जीवन में चल रही परेशानियां भी दूर होगी।

राम रसायन का अर्थ है। श्री राम जी के नाम रूपी ओषधि अर्थात श्री राम का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के परम श्रेष्ठ भक्त श्री हनुमानजी के यह कहा गया है कि ईश्वर रूपी राम नाम की ओषधि आपके पास है। और उस ओषधि से सभी प्रकार की मानसिक और शारीरिक बीमारियों का नाश होता है।मानसिक बीमारी जैसे काम, क्रोध, मद मतलब घमंड,अभिमान,लोभ मतलब लालच किसी भी प्रकार का लालच आदि मानसिक बीमारियां राम नाम के जाप से नष्ट हो जाती है। जैसे एक तुलसी दास जी का प्रसिद्ध दोहा है काम क्रोध मद लोभ मोह की जोहो में मन में खान तोहो पण्डित मूर्खो तुलसी एक समान। मतलब तुलसी दासजी कहते है कि जब तक किसी ज्ञानी व्यक्ति में काम krodh मद लोभ जब तक अधिक मात्रा में खान के रूप में रहता है तब तक वह ज्ञानी व्यक्ति भी मूर्ख के समान ही है। अर्थात यह सभी अवगुणों को ज्ञानी व्यक्ति में नहीं होना चाहिए। भगवान श्री राम जी के परम भक्त श्री हनुमानजी ने इसी श्री राम जी के नाम को ही जप कर मनन चिंतन कर अतुलनीय शक्ति प्राप्त की है। सादा रहो रघुपति के दासा का अर्थ यह है कि आप सदैव रघुपति श्री राम जी के दास या भक्त रहें क्योंकि हनुमानजी को राम नाम अति प्रिय है और श्री राम जी के भक्त होना भी प्रिय है।इसलिए हनुमान चालीसा में यह चौपाई हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए बोली या कहीं जाती है।

चौपाई ‘साधु संत के तुम रखवारे,

असुर निकन्दन राम दुलारे’… इस चौपाई के माध्यम से व्यक्ति को हनुमान जी की शक्ति के बारे में पता चलता है। जिस प्रकार हनुमान जी महाराज साधु संतों की रक्षा करते हैं दुष्टों का संघार करते हैंहे श्री राम के दुलारे ! आप सज्जनों की रक्षा करते है और दुष्टों का नाश करते है। गोस्वामी तुलसीदास जी हनुमान चालीसा की इस चौपाई में कहते है कि हनुमान जी महाराज साधु पुरुषों की रक्षा करते हैं और दुष्टो का नाश करते हैं । हनुमान जी का यह कार्य भगवान ने गीता में जो कहा है, ‘परित्रााणाय साधुनाम, विनाशायच दुष्.ताम’ प्रभु के वचन का पालन करता है । भगवान जिस कार्य के लिए धरती पर अवतार लेकर आते है वहीं काम हनुमानजी भी करते हैं इसी कारण हनुमान जी प्रभु श्री राम के अतिप्रिय है।

हनुमान चालीसा की प्रत्येक चौपाई बहुत ही शक्तिशाली और चमत्कारी मानी जाती है। इस कलयुग में हनुमान जी ही एक ऐसे देवता हैं, जो जागृत रूप में विराजमान हैं। उनकी विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना, उनकी चौपाई का जाप करने से व्यक्ति को हर परेशानियों का हल मिलता है।


नोट : ये जानकारियां धार्मिक आस्था और मान्यताओं पर आधारित हैं। Newstrack.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।इसे सामान्य रुचि को ध्यान में रखकर लिखा गया है

1 / 6
Your Score0/ 6
Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!