TRENDING TAGS :
दिल्ली के बाद बेंगलुरु भी खतरे में! 40 स्कूलों को मिली बम की धमकी से मचा हड़कंप
Bangalore bomb threat: बेंगलुरु के करीब 40 निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां दी गयी है। जिसके बाद सभी स्कूलों को तत्काल खाली कराया गया है। इस धमकी के बाद छात्रों और अभिभावकों में अफरा-तफरी मच गई।
Bangalore bomb threat
Bangalore bomb threat: आज शुक्रवार को बेंगलुरु से बेहद खौफनाक खबर सामने आयी है। बेंगलुरु के करीब 40 निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां दी गयी है। जानकारी में सामने आया है कि ये धमकी ईमेल के माध्यम से दी गई है। जिसके बाद सभी स्कूलों को तत्काल खाली कराया गया है। इस धमकी के बाद छात्रों और अभिभावकों में अफरा-तफरी मच गई।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और विभिन्न त्वरित करवाई करते हुए प्राधिकारियों ने तलाश और निकासी अभियान शुरू किया। पुलिस तथा अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने विभिन्न स्कूलों में जाकर स्कूलों को खाली कराया। इनके साथ बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते भी हैं। अधिकतर स्कूलों की जांच कर ली गई है फिलहाल जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है।
फिलहाल, पुलिस इस ईमेल के सोर्स और भेजने वाले की पहचान करने में तेजी से लगी हुई है। इस मामले में जांच जारी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आज दिल्ली से भी ऐसी खबर सामने आयी जिसके बाद वहां दहशत का माहौल हो गया है। दिल्ली में भी 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं थी। लेकिन अभी तक जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। पुलिस और बम निरोध दस्ते ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और स्कूलों को एहतियातन खाली करवाया था।
पुलिस के मुताबिक, धमकी भरे ईमेल सुबह 5:30 बजे से सवा छह बजे के बीच मिला। इन ईमेल में स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। इसके अलावा, बीते 14 जुलाई को दिल्ली के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। चाणक्यपुरी के नेवी स्कूल, द्वारका के CRPF स्कूल और रोहिणी के एक स्कूल को ई-मेल द्वारा ही बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि, जांच में सामने आया कि ये खबर झूठी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!