TRENDING TAGS :
Lucknow News: चुटकी भंडार बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज छात्राओं की जान पर मंडरा रहा है खतरा, प्रशासन अब भी मौन
Lucknow News: हुसैनगंज, लखनऊ में चुटकी भंडार स्कूल एक गर्ल्स इंटर कॉलेज है, जिसकी स्थापना 1921 में महात्मा गांधी ने की थी। यह स्कूल महिला सशक्तिकरण के लिए गांधीजी के दृष्टिकोण का हिस्सा था।
Chutki Bhandar (Social Media image)
Lucknow News: लखनऊ के हुसैनगंज स्थित चुटकी भंडार बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में पढ़ रही लगभग 500 से अधिक छात्राओं की जान गंभीर खतरे में है। यह स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर और असुरक्षित हो चुका है, जिसे विभिन्न तकनीकी रिपोर्टों और निरीक्षणों में स्पष्ट रूप से खतरनाक घोषित किया गया है । इस संबंध में अधिवक्ता और समाजसेवी विजय कुमार पांडेय ने 3 मई 2025 को विस्तृत शिकायती पत्र 5 मई 2025 को पंजीकृत डाक द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को भेजा था। परंतु दुखद स्थिति यह है कि केवल एक अधिकारी ने ही लिखित रूप में जवाब दिया, जिसमें भवन की खराब हालत स्वीकार की गई, लेकिन कार्रवाई के लिए प्रक्रियागत बहानों का हवाला दिया गया ।
विद्यालय भवन की स्थिति बेहद खतरनाक है। दीवारों में गहरी दरारें, छत के गिरने का खतरा और कमजोर आधार संरचना कभी भी बड़ा हादसा पैदा कर सकती है । वर्षा ऋतु में यह खतरा और बढ़ जाता है । यह स्थिति संविधान के अनुच्छेद 21 और 21A में निहित जीवन और शिक्षा के अधिकार का खुला उल्लंघन है । छात्राओं को सुरक्षित शैक्षिक वातावरण देना राज्य का कर्तव्य है, लेकिन प्रशासन की निष्क्रियता ने इन मासूम छात्राओं को मौत के मुंह में धकेल दिया है।
विजय कुमार पांडेय ने कहा कि बार-बार चेतावनी और निवेदन के बावजूद प्रशासन ने छात्राओं को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अब इस मामले में शीघ्र कार्रवाई न होने पर किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है । उन्होंने जनता से भी अपील की है कि इस गंभीर विषय पर आवाज उठाएं और प्रशासन से मांग करें कि तुरंत विद्यालय भवन को खाली कराकर ध्वस्त किया जाए और सभी छात्राओं को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए ।
आपको बता दें हुसैनगंज, लखनऊ में चुटकी भंडार स्कूल एक गर्ल्स इंटर कॉलेज है, जिसकी स्थापना 1921 में महात्मा गांधी ने की थी। यह स्कूल महिला सशक्तिकरण के लिए गांधीजी के दृष्टिकोण का हिस्सा था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!