×

Bengaluru Airport Bomb Threat: बेंगलुरु एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी से सनसनी, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा!

Bengaluru Airport Bomb Threat: बेंगलुरु एयरपोर्ट को फिर मिली बम की धमकी, एक हफ्ते में दूसरी बार फर्जी ईमेल से मचा हड़कंप। जांच में निकली अफवाह, जानें पूरी प्रक्रिया।

Harsh Sharma
Published on: 19 Jun 2025 2:22 PM IST
Bengaluru News
X

Bengaluru News 

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट पर एक बार फिर बम की धमकी से हड़कंप मच गया। एक हफ्ते के अंदर यह दूसरी बार है जब एयरपोर्ट को बम की धमकी वाला फर्जी ईमेल मिला। जांच के बाद दोनों बार यह धमकी अफवाह निकली। इस बार जो मेल मिला, उसमें एक आतंकवादी के नाम से कहा गया कि “अजमल कसाब को फांसी देना गलत था, इसका बदला लिया जाएगा।” मेल में दावा किया गया कि एयरपोर्ट के शौचालय की पाइपलाइन में बम रखा गया है।

मेल भेजने वाले की तलाश की जा रही है

13 और 16 तारीख को दो धमकी भरे ईमेल भेजे गए। दोनों में दो-दो बम होने की बात लिखी गई थी और कहा गया कि अगर एक प्लान फेल हो गया, तो दूसरा प्लान एक्टिव हो जाएगा। जांच के बाद अफसरों ने साफ किया कि यह सिर्फ अफवाह है। एयरपोर्ट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मेल भेजने वाले की तलाश की जा रही है।

अगर विमान में बम की धमकी मिले तो क्या होता है?

जब किसी विमान या एयरपोर्ट को बम की धमकी मिलती है, तो तुरंत सुरक्षा प्रोटोकॉल एक्टिव कर दिए जाते हैं। इनका मकसद सभी यात्रियों और स्टाफ की सुरक्षा करना होता है। सबसे पहले ‘बम थ्रेट असेसमेंट कमेटी’ बनाई जाती है। इसमें एयरपोर्ट स्टाफ, CISF, BCAS और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के लोग होते हैं।

अगर विमान हवा में है, तो उसे नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारने की कोशिश की जाती है। अगर उड़ान भरने वाला है, तो उसे रोककर जांच की जाती है। विमान को एयरपोर्ट के अलग इलाके में ले जाया जाता है ताकि बाकी हिस्सों को खतरा न हो।

यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित उतारा जाता है, लेकिन उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं दी जाती ताकि घबराहट न फैले। बम निरोधक दस्ते, स्निफर डॉग्स और मशीनों की मदद से विमान की पूरी जांच की जाती है, सामान, कार्गो और हर कोने की तलाशी होती है। जब पूरा यकीन हो जाता है कि विमान में कुछ नहीं है, तभी उसे दोबारा उड़ान की इजाज़त दी जाती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story