Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
IMPACT: 3 महिलाओं पर एसिड फेंकने वाले अधिकारी पर दर्ज हुई FIR
महोबा: तीन महिलाओं पर एसिड अटैक की खबर newztrack.com पर चलने के बाद हंगामा मच गया है। बाल विकास जिला कार्यकम अधिकारी रामेश्वर पाल पर पुलिस ने शुक्रवार को आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया। अधिकारी पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस ने दूसरे पक्ष से मिली तहरीर के मुताबिक, तीनों पीड़ित महिलाओं पर भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अस्पताल के बेड पर लेटी पीड़िता व आरोपी रामेश्वर पाल (इनसेट)
क्या है पूरा मामला?
-आंगनबाड़ी विभाग में कार्यरत रामेश्वर पाल महाेबा में डीपीओ के पद पर तैनात हैं।
-उसने रेखा और रामजानकी नाम की दो महिलाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर 40-40 हजार रुपए लिए थे।
-नौकरी न मिलने की सूरत में पिछले काफी दिनों से महिलाएं अपना पैसा वापस मांग रही थीं।
-दोनों अपनी महिला साथी गायत्री के साथ पैसा मांगने अधिकारी के ऑफिस गई।
पुलिस ने तीनों महिलाओं के बयान दर्ज किए थे
-ऑफिस में अधिकारी और गायत्री के बीच मारपीट शुरु हो गई।
-अधिकारी ने गायत्री पर तेज़ाब फेंक दिया।
-अन्य दोनों महिलाएं भी तेज़ाब की चपेट में आ गई
-पुलिस ने दोनों पक्ष के बयान दर्ज कर लिए हैं।
पीड़ित से जानकारी लेते पुलिसकर्मी
अधिकारी ने दी थी ये सफाई
-अधिकारी का कहना है कि सभी आरोप निराधार हैं।
-उसने गायत्री को अनियमितता बरतने पर नौकरी से निकाल दिया था इसलिए वो झूठा आरोप लगा रही है।
-महिलाओं ने फंसाने के लिए खुद पर एसिड डाला है।
सीओ सिटी संदीप यादव ने क्या कहा था
-सीओ सिटी संदीप यादव ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
-उन्होंने पीड़ित महिलाओं और अधिकारी दोनों के बयान दर्ज किए।
-सीओ सिटी ने कहा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है।
-फिलहाल दोनों ओर से तहरीर दी गई है, जो दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
1 / 3
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर दौरे के दौरान 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किस प्रकार किया? -
See Source Article Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!