Lucknow News: UP मेट्रो यात्रियों में अब अंडरग्राउंड स्टेशनों और सुरंगों में मिलेगी मजबूत मोबाइल कनेक्टिविटी की सुविधा

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और भारत संचार निगम लिमिटेड के बीच एक महत्वपूर्ण सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।

Virat Sharma
Published on: 8 May 2025 8:40 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow Today News: बुधवार को उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड और भारत संचार निगम लिमिटेड के बीच एक महत्वपूर्ण सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। इस करार का उद्देश्य लखनऊ, कानपुर और आगरा के भूमिगत मेट्रो स्टेशनों एवं सुरंगों में यात्रा के दौरान मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना है। इस मौके पर यूपीएमआरसी के निदेशक रोलिंग स्टॉक नवीन कुमार भी मौजूद रहे।

यह पहल स्मार्ट और कनेक्टेड ट्रांजिट अनुभव को और सशक्त बनाएगी

इस समझौते के तहत अब भारत संचार निगम लिमिटेड, बीएसएनएल यूपीएमआरसी द्वारा स्थापित इन-बिल्डिंग सॉल्यूशन (IBS) इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करेगा। इससे तीनों शहरों के अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों और टनल में यात्रियों को निर्बाध मोबाइल नेटवर्क मिलेगा। यह पहल स्मार्ट और कनेक्टेड ट्रांजिट अनुभव को और सशक्त बनाएगी, जिससे यात्रियों को सफर के दौरान संवाद और सूचना तक पहुंच में कोई बाधा नहीं होगी।

बीएसएनएल के साथ सहयोग करते हुए हमें खुशी

इस मौके पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि मेट्रो यात्रियों के सफर को और बेहतर बनाने के हमारे साझा लक्ष्य में भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ सहयोग करते हुए हमें खुशी हो रही है। यह पहल हमारे यात्रियों के लिए एक स्मार्ट, निर्बाध और कनेक्टेड ट्रांजिट अनुभव प्रदान करने की हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यूपीएमआरसी लगातार शहरी परिवहन व्यवस्था को तकनीक के माध्यम से सुदृढ़ बनाने की दिशा में प्रयासरत रहा है।

यात्रियों को डिजिटल रूप से भी जोड़े रखने की पहल

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के साथ यह साझेदारी उस दिशा में एक और बड़ा कदम है, जहां न केवल सफर को कुशल और सुरक्षित बनाया जा रहा है, बल्कि यात्रियों को डिजिटल रूप से भी जोड़े रखने की पहल की जा रही है। मेट्रो की सुरंगों और स्टेशनों में निर्बाध नेटवर्क सुविधा सुनिश्चित कर यह करार यात्रियों के संपूर्ण अनुभव को नई ऊंचाई देने वाला साबित होगा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Virat Sharma

Virat Sharma

Mail ID - [email protected]

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!