इन आसान घरेलू नुस्खों से पाएं काले और बेजान होंठों से छुटकारा, आपकी मुस्कान होगी नैचुरल गुलाबी

Home Remedies For Pink Lips: धूप, स्मोकिंग, ज्यादा कैफीन, केमिकल प्रोडक्ट्स या हाइड्रेशन की कमी के कारण होंठ काले, सूखे और बेजान हो सकते हैं। ऐसे में जरूरत होती है नेचुरल केयर की।

Ragini Sinha
Published on: 1 Aug 2025 4:46 PM IST
Home Remedies For Pink Lips
X

Home Remedies For Pink Lips (social media)

Home Remedies For Pink Lips: हमारे होंठ चेहरे की खूबसूरती का बेहद अहम हिस्सा होते हैं। जब होंठ गुलाबी और सॉफ्ट होते हैं तो न सिर्फ चेहरा खिलता है, बल्कि मुस्कान भी और ज्यादा आकर्षक लगती है। लेकिन धूप, स्मोकिंग, ज्यादा कैफीन, केमिकल प्रोडक्ट्स या हाइड्रेशन की कमी के कारण होंठ काले, सूखे और बेजान हो सकते हैं। ऐसे में जरूरत होती है नेचुरल केयर की।

आइए जानें कुछ आसान घरेलू नुस्खे जिनसे आप अपने होंठों को फिर से खूबसूरत बना सकते हैं वो भी बिना किसी खर्चे के।


नींबू और शहद का इस्तेमाल करें

नींबू में नैचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं जो होंठों के डार्क पिगमेंट को हल्का करते हैं, जबकि शहद मॉइश्चराइजर का काम करता है। रात को सोने से पहले एक चम्मच नींबू के रस में कुछ बूंदें शहद मिलाएं। इस मिश्रण को होंठों पर लगाकर पूरी रात छोड़ दें और सुबह गुनगुने पानी से धो लें।

गुलाब की पंखुड़ियों से पाएं गुलाबी रंग

गुलाब की पंखुड़ियां त्वचा को रंगत देती हैं और दूध स्किन को सॉफ्ट बनाता है। कुछ पंखुड़ियों को दूध में एक घंटे के लिए भिगो दें, फिर पीसकर पेस्ट बना लें। इसे होंठों पर 15 मिनट लगाकर रखें और फिर धो लें।

चुकंदर का रस लगाएं

चुकंदर में प्राकृतिक लाल रंग होता है जो होंठों को गुलाबी बनाता है। रात को ताजा चुकंदर का रस रुई की मदद से होंठों पर लगाएं और सो जाएं। सुबह उठकर पानी से धो लें।

नारियल तेल से मसाज करें

नारियल तेल होंठों की ड्राइनेस दूर करता है और उनका रंग सुधारता है। हर रात सोने से पहले कुछ बूंदें नारियल तेल की लेकर होंठों पर 2 मिनट हल्के हाथों से मसाज करें।

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

एलोवेरा होंठों को सॉफ्ट, हेल्दी और सुंदर बनाता है। दिन में दो बार ताजा एलोवेरा जेल होंठों पर लगाएं, 15 मिनट बाद धो लें।


शुगर स्क्रब से एक्सफोलिएट करें

मरे हुए सेल्स हटाने और होंठों को साफ रखने के लिए स्क्रब जरूरी है। एक चम्मच शक्कर में थोड़ा-सा शहद और ऑलिव ऑयल मिलाएं। हफ्ते में दो बार इससे होंठों को हल्के हाथों से स्क्रब करें।

1 / 5
Your Score0/ 5
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!