Kriti Sanon Fashion: कृति सेनन बनीं बहन नूपुर के फैशन ब्रांड ‘Nobo’ की स्टाइल आइकन, समर लुक से जीता दिल

Kriti Sanon Fashion: कृति सैनन ने 'रांझणा' की 12वीं सालगिरह पर अपने फैशन सेंस से लोगों का दिल जीत लिया है।

Ragini Sinha
Published on: 19 Jun 2025 7:22 PM IST
Kriti Sanon Fashion
X

Kriti Sanon Fashion (social media)

Kriti Sanon Fashion: कृति सैनन ने 'रांझणा' की 12वीं सालगिरह पर अपने फैशन सेंस से लोगों का दिल जीत लिया है। यह देखना काफी दिलचस्प था कि उन्होंने अपनी बहन नुपुर सेनन के कॉन्ट्रोवर्शियल फैशन ब्रांड Nobo का आउटफिट पहना था। एक्ट्रेस इतनी खूबसूरत दिख रही थीं कि उनके लुक का हर कोई दिवाना हो गया।

फैशन की बोल्ड स्टेटमेंट

इस खास मौके पर कृति ने वाइन और टैंगरिन कलर की ड्रेस चुनी थी। कॉटन पॉपलिन की, जिसमें फ्रंट पर कटआउट बॉडीसूट जैसा फॉर्म था और स्कैल्प्ड सीम ने एक्ट्रेस की कमर को खूबसूरती से हाइलाइट किया था। एक्ट्रेस के इस आउटफिट ने सिजलिंग समर फील दिया। इस लुक में ‘सेन्शुअल स्पोर्ड’ का तड़का था।


कृति के लुक ने जीता सबका दिल

कृति की यह ऐक्टिव सपोर्ट कहानी एक फैशन डिजाइनर के रूप में नही, बल्कि एक बड़ी बहन के रूप में भी दिखती है। Nobo की स्टेटस को लेकर चल रहे ट्रोल्स के बीच भी कृति अपनी बहन के विजन और उनके स्पोर्ट के साथ खड़ी रहीं। यह पल एक इमोशनल जुड़ाव था, जो फैशन इवेंट को दिल से जोड़ता है।

मेकअप और हेयर स्टाइल का जादू

ड्रेस के साथ कृति ने हेयर को सॉफ्ट वेवी लुक में खुला रखा, जो उनके लुक को और भी खास बना रहा था। मेकअप में उन्होंने ब्लश-पींक गालों के साथ हाइलाइटर, सोबर डेकोरेटेड आईज और ग्लॉसी लिप-टिंट चुना।


Nobo के यादगार आउटफिट

यह पहली बार नहीं था जब कृति ने बहन के ब्रांड को अपना फैशन स्टेटमेंट बनाया हो। कुछ महीनों पहले भी उन्होंने Nobo का Moana मैक्सी ड्रेस पहना था, टैसल डिटेलिंग के साथ। यह उनका 'समर यूरो ट्रिप' लुक भी बन चुका था। इसके अलावा Flower Girl कॉर्सेट-स्टाइल मिडी ड्रेस, Stella Gingham डेनिम ड्रेस और Bohemian Double Trouble ड्रैस में भी वह ब्रांड की फैशन ताकत को बयां कर चुकी हैं।


समर के लिए परफेक्ट च्वाइस

Nobo के आउटफिट्स में दिखने वाली सजावट टैसल, कॉर्सेट, स्कैल्प्ड सीम्स ये सब गर्मियों की हल्की उत्साहीता को झलकाते हैं। कृति के ये ड्रेस उन्हें फैशन आइकन के रूप में स्थापित करता है।

कृति सैनन ने रैंप पर बहन का सपोर्ट सिर्फ फैशन स्टेटमेंट नहीं बनाया, बल्कि फैमिली बोल्डनेस की मिसाल भी बनी। Nobo के आउटफिट्स में वह इंडिविजुअलिटी और फिलोसॉफी के साथ ब्रांड के विजन को भी उजागर करती हैं, जो बहनों के सपनों को परदे से परे पहुंचाता है। एक्ट्रेस का यह फैशन लोगों को काफी पसंद आ रहा था। आप भी एक्ट्रेस के इस लुक को रिक्रेएट कर सकती हैं।

1 / 7
Your Score0/ 7
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!