TRENDING TAGS :
Sawan 2025: इस सावन शनाया कपूर जैसी स्टाइलिश साड़ियां पहनें, पाएं परफेक्ट फेस्टिव लुक
Sawan 2025 Saree Inspiration: इस सावन अपने वार्डरोब में शनाया कपूर की तरह स्टाइलिश साड़ियां जरूर शामिल करें और हर मौके पर छा जाए।
Sawan 2025 Saree Inspiration (Social Media)
Saree Designs For Sawan: सावन का महीना न सिर्फ भक्ति और हरियाली से भरा होता है, बल्कि ये त्योहारों और खास मौकों से भी जुड़ा होता है। खासकर नई दुल्हनों के लिए ये वक्त बहुत खास होता है।
अगर आप भी इस सावन में कुछ नया और ट्रेडिशनल पहनने की सोच रही हैं, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस शनाया कपूर की साड़ी स्टाइल से इंस्पिरेशन लेना एक बढ़िया आइडिया हो सकता है।
शनाया कपूर का रेड बंधेज साड़ी लुक न्यूली वेड्स के लिए परफेक्ट है। इस साड़ी पर की गई एम्ब्रॉयडरी इसे और भी रिच लुक देती है। आप इसे मंगला गौरी व्रत, हरियाली तीज या किसी पारिवारिक पूजा में पहन सकती हैं।
अगर आप थोड़ा मॉडर्न लेकिन एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो शनाया की टरक्वायज ब्लू शिफॉन साड़ी को जरूर ट्राय करें। इस साड़ी के किनारों पर लाइटवेट जरी वर्क किया गया है और उन्होंने इसे एम्बेलिश्ड ब्लाउज, गजरा, कुंदन ईयररिंग्स और बिंदी के साथ स्टाइल किया है, जो पूरा फेस्टिव फील देता है।
शनाया का यलो और टरक्वायज एब्स्ट्रेक्ट प्रिंट साड़ी लुक भी सावन के मौसम में बहुत वाइब्रेंट और फ्रेश लगेगा। वहीं टिश्यू सिल्क की सैल्मन पिंक साड़ी जिसमें हेवी लेस बॉर्डर है, हरियाली तीज जैसे खास मौके पर रॉयल लुक दे सकती है।
अगर आप ज्यादा हैवी ड्रेस नहीं पहनना चाहतीं, तो शनाया की रेड लाइटवेट प्लेन साड़ी भी एक परफेक्ट ऑप्शन है। इसके साथ एम्ब्रॉयडर्ड ब्लाउज पहनें और सिम्पल जूलरी से लुक को कंप्लीट करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!