TRENDING TAGS :
पुराने कपड़ों से पाएं स्टाइलिश लुक, ये आसान ट्रिक्स बदल देंगे आपका स्टाइल गेम
Fashion Hacks: ऑफिस पहनने वाली बटन-डाउन शर्ट को एक बार ड्रेस के नीचे पहन कर देखिए या फिर टैंक टॉप के ऊपर डाल दीजिए। आप चाहें तो उस पर छोटा स्वेटर या जैकेट पहनें और कमर पर बेल्ट बांध दें।
Fashion Hacks: क्या आपने कभी अलमारी के सामने खड़े होकर यह नहीं कहा कि 'क्या पहनूं, कुछ समझ नहीं आ रहा' जबकि सामने कपड़ों का ढेर लगा होता है? चिंता न करें, हम सभी इस दौर से गुजरे हैं, लेकिन एक सच्चाई जो कोई नहीं बताता वो ये है कि ट्रेंड में दिखने के लिए हमेशा कुछ नया खरीदना जरूरी नहीं होता। आपके पास मौजूद कपड़े भी आपको स्टाइलिश बना सकते हैं। बस चाहिए थोड़ी रचनात्मकता और नई सोच।
लेयरिंग का जादू
ऑफिस पहनने वाली बटन-डाउन शर्ट को एक बार ड्रेस के नीचे पहन कर देखिए या फिर टैंक टॉप के ऊपर डाल दीजिए। आप चाहें तो उस पर छोटा स्वेटर या जैकेट पहनें और कमर पर बेल्ट बांध दें। आपकी सिंपल शर्ट एक फैशनेबल लुक में बदल जाएगी।
पुराने कॉम्बिनेशन से छुटकारा
हर बार वही टॉप और जींस का जोड़ा पहनकर बोर हो गए हैं? बस एक पीस बदल दीजिए या पैटर्न्स मिक्स करके पहनें। जैसे कि फ्लोरल्स के साथ स्ट्राइप्स ट्राई करें या ब्लेज़र को जॉगर्स के साथ पेयर करें। स्टाइल में आ जाएंगे नएपन के साथ।
‘टक’ का कमाल
स्लीव्स को फोल्ड करना, जींस को मोड़ना या टी-शर्ट को नॉट में बांधना – ये छोटे-छोटे बदलाव आपके लुक को 10 गुना स्टाइलिश बना सकते हैं।
एक्सेसरीज का मैजिक
किसी भी सिंपल लुक को शानदार बनाने के लिए एक्सेसरीज काफी हैं। एक स्टेटमेंट इयररिंग, लेयर्ड नेकलेस, या स्टाइलिश बेल्ट – और आप लगेंगी जैसे बहुत मेहनत की हो, जबकि असल में नहीं।
जूते बदलो, लुक बदलो
जूते आपके लुक का मूड सेट करते हैं। स्नीकर्स की जगह बूट्स पहनें या फ्लैट्स की जगह हील्स। ड्रेसेज के साथ ट्रेंडी स्नीकर्स भी बेहतरीन दिखते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!