TRENDING TAGS :
Today Motivational Story: आशा चूहे का प्रयोग, पढ़े ये मोटिवेशन कहानी
Today Motivational Story: आज हम आपके लिए एक प्रेरक कहानी लेकर आये हैं जिसमे चूहे के प्रयोग के साथ ही उसके संघर्ष की कहानी भी है।
Today's Motivational Story (Image Credit-Social Media)
Today Motivational Story: 1950 के दशक में हार्वर्ड विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. कर्ट रिच्टर ने चूहों पर एक चौंकाने वाला प्रयोग किया।
पहले चूहे को पानी से भरे जार में डाला गया। उसने कुछ मिनट संघर्ष किया और हार मानकर डूब गया।
फिर उन्होंने एक चूहे को जार में डालने के बाद, डूबने से पहले बाहर निकाल लिया—सहलाया, विश्राम दिया और फिर से उसी जार में डाल दिया।
अब वही चूहा 60 घंटे तक लगातार तैरता रहा। क्यों?
क्योंकि उसके मन में “आशा” थी—कि कोई फिर से उसे बचा सकता है। इस आशा ने उसे हारने नहीं दिया।
यही था “The Hope Experiment”।
शिक्षा:
जब हमें लगता है कोई हाथ है जो हमें उठा सकता है, तब हमारी आशा जीवित रहती है। यही उम्मीद हमें असंभव को भी पार करने का बल देती है।
“मन के हारे हार है, मन के जीते जीत।”
(साभार: The Hope Experiment | )
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!