बारिश में भी स्किन होगी ग्लोइंग और हेल्दी, ट्राई करें ये 4 मिल्क पाउडर फेस पैक

Skincare For Monsoon: आप घर पर मौजूद दूध पाउडर से भी असरदार फेस पैक बना सकते हैं। दूध पाउडर में मौजूद प्रोटीन और लैक्टिक एसिड स्किन को नमी देने के साथ-साथ उसे पोषण भी देता है।

Ragini Sinha
Published on: 29 July 2025 11:07 AM IST
try these 4 milk powder face packs Your skin will be glowing In monsoon
X

try these 4 milk powder face packs Your skin will be glowing In monsoon (social media)

Skincare For Monsoon: मानसून का मौसम उमस भरा होता है, जिससे स्किन पर पसीना, चिपचिपाहट और गंदगी जमा हो जाती है। इससे चेहरे पर दाने, ब्लैकहेड्स और डलनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में फेस पैक लगाना स्किन को क्लीन और हेल्दी बनाए रखने में मदद करता है। खास बात यह है कि आप घर पर मौजूद दूध पाउडर से भी असरदार फेस पैक बना सकते हैं। दूध पाउडर में मौजूद प्रोटीन और लैक्टिक एसिड स्किन को नमी देने के साथ-साथ उसे पोषण भी देता है।

यहां 4 DIY मिल्क पाउडर फेस पैक दिए जा रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से घर पर बना सकते हैं:


दूध पाउडर + शहद फेस पैक (हाइड्रेशन के लिए)

शहद स्किन को नमी देता है और दूध पाउडर उसे पोषण देता है। यह फेस पैक ड्राय और डल स्किन वालों के लिए बेस्ट है।

विधि: 1 चम्मच दूध पाउडर में 1 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें।

दूध पाउडर + हल्दी + गुलाबजल फेस पैक (स्किन ब्राइटनिंग के लिए)

हल्दी त्वचा की रंगत निखारती है, गुलाबजल टोनर का काम करता है और दूध पाउडर स्किन को एक्सफोलिएट करता है।

विधि: 1 चम्मच दूध पाउडर, एक चुटकी हल्दी और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं। चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें।

दूध पाउडर + दही + नींबू फेस पैक (टैन रिमूवल के लिए)

यह पैक स्किन की डेड सेल्स हटाकर ग्लो लाता है। नींबू में विटामिन C होता है जो दाग-धब्बों को कम करता है।

विधि: 1 चम्मच दूध पाउडर, 1 चम्मच दही और कुछ बूंदें नींबू की मिलाकर लगाएं। हफ्ते में 1-2 बार ही इस्तेमाल करें।


दूध पाउडर + मुल्तानी मिट्टी + गुलाबजल फेस पैक (ऑयल कंट्रोल के लिए)

मुल्तानी मिट्टी स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल सोखती है और दूध पाउडर स्किन को सॉफ्ट बनाता है।

विधि: 1-1 चम्मच दूध पाउडर और मुल्तानी मिट्टी में गुलाबजल मिलाकर लगाएं।

1 / 6
Your Score0/ 6
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!