TRENDING TAGS :
वाह मंत्री जी! किसान जाए भाड़ में, गेम नहीं रुकना चाहिए; वीडियो ने उड़ाए होश
Maharashtra Minister Viral Video: रोजाना लगभग 8 किसान आत्महत्या कर रहे... और कृषि मंत्री विधानसभा में बैठकर गेम खेल रहे हैं।
Maharashtra Agriculture Minister viral video
Maharashtra Agriculture Minister Viral Video: महाराष्ट्र में इन दिनों भाषा विवाद काफी चल रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो सुर्खियों में है। वायरल वीडियो में महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे हैं, जो महाराष्ट्र विधान परिषद में बैठे हुए हैं, लेकिन कैमरे में वो कुछ ऐसा करते नजर आए, जिससे विवादों में घिर गए। दरअसल, कोकाटे महाराष्ट्र विधान परिषद में बैठे हुए अपने मोबाइल पर रमी गेम खेल रहे थे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस पर न सिर्फ यूजर्स, बल्कि कांग्रेस ने भी मंत्री पर निशाना साधा है।
कांग्रेस बोली- रोजाना 8 किसान मर रहे और ये गेम खेल रहे
कांग्रेस ने कोकाटे का गेम खेलते हुए वीडियो शेयर करते हुए उन पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने लिखा कि ये महाराष्ट्र सरकार में कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे हैं। महाराष्ट्र में रोजाना करीब 8 किसान खुदकुशी कर रहे हैं और ये विधानसभा में बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहे हैं। आर्थिक तंगी और बढ़ते कर्ज से किसान तबाह हो रहे हैं, लेकिन इन्हें किसानों की न कोई चिंता है, न परवाह। शर्मनाक हरकत।
कोकाटे का यह वीडियो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-शरद पवार) के विधायक रोहित पवार ने भी एक्स पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'कृषि मंत्री रमी खेलने में व्यस्त हैं। क्या ये गुमराह मंत्री और सरकार फसल बीमा-कर्ज माफी-नजरिया बदलने की मांग कर रहे किसानों की यह पुकार सुनेंगे कि 'गरीब किसान भी खेत पर आएं महाराज?'
कौन हैं माणिकराव कोकाटे?
कोकाटे अजित पवार गुट की एनसीपी से जुड़े हैं और वे सिन्नर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने नासिक सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। मौजूदा समय में वे महाराष्ट्र सरकार में कृषि मंत्री हैं और उन्हें यह पद अजित पवार कोटे से मिला है। फरवरी 2024 में कोकाटे को एक 29 साल पुराने मामले में कोर्ट से 2 साल की सजा सुनाई गई थी। आरोप था कि उन्होंने सरकारी कोटे से फ्लैट पाने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा किए थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!