TRENDING TAGS :
वसई में बड़ा हादसा! गणपति मंदिर के पास ढह गयी चार मंजिला इमारत, 2 की मौत, मलबे में फंसे कई लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये हादसा एकाएक हो गया, जिससे इलाके में कोहराम मच गया।
Vasai building collapse (PHOTO: social media)
Vasai building collapse: महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई इलाके में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। नारंगी रोड स्थित रमाबाई अपार्टमेंट का चार मंजिला का पीछे का हिस्सा अचानक ढह गया। इस बड़े हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत की हो चुकी है, जबकि 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
राहत कार्य जारी
जानकारी के मुताबिक, यह अपार्टमेंट चामुंडा नगर और विजय नगर के बीच स्थित है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही वसई-विरार नगर निगम के अग्निशमन विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की दो टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पूरी रात चले राहत और बचाव कार्य में मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
फिलहाल, बाहर निकाले गए लोगों घायलों को विरार और नाला सोपारा के पास स्थित अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर जुटी हुई है और राहत कार्य लगातार चल रहा है।
अचानक हुआ ये हादसा
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये हादसा एकाएक हो गया, जिससे इलाके में कोहराम मच गया। अभी बी कई लोगों के मलबे में दबे होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, प्रशासन ने आसपास की इमारतों को भी जांचने के आदेश दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो सके। बता दे, यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में पुरानी हो गयी तमाम इमारतों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!