×

मां ने प्रेमी के चक्कर में अपनी ही बेटी को उतारा मौत के घाट, 7 महीने से लड़के के साथ थी रिलेशनशिप में, छुटकारा पाने के लिए भूल गई मां की ममता

सात महीने से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही मां ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी 4 साल की मासूम बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या जयपुर में की गई, लेकिन शव को बारां जिले के गांव में अलमारी में छिपा दिया गया। पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश।

Harsh Sharma
Published on: 1 Jun 2025 10:34 AM IST (Updated on: 1 Jun 2025 10:38 AM IST)
Mother killed her own daughter because of her boyfriend, she was in a relationship with the boy for 7 months, she forgot her motherly affection to get rid of him
X

Mother killed her own daughter because of her boyfriend, she was in a relationship with the boy for 7 months, she forgot her motherly affection to get rid of him

राजस्थान के बारां जिले में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही चार साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी और फिर उसका शव एक अलमारी में बंद करके फरार हो गए।

शव से आई बदबू

घटना बारां जिले के भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव की है। गांव के रहने वाले जयराम बैरवा ने पुलिस को सूचना दी कि उनके किराए के मकान में रखी लोहे की अलमारी से तेज बदबू आ रही है। जब अलमारी खोली गई, तो उसमें सफेद प्लास्टिक की बोरी से खून बहता मिला। पुलिस मौके पर पहुंची और बोरी खोली तो अंदर एक 4 साल की बच्ची का शव मिला। बच्ची की पहचान इशिका के रूप में हुई, जो रोशन बाई की बेटी थी। रोशन बाई पिछले सात महीनों से महावीर नाम के व्यक्ति के साथ जयपुर में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।

बारां में छिपाया शव

पुलिस जांच में पता चला कि महावीर और रोशन बाई ने इशिका की हत्या जयपुर में की थी। इसके बाद वे शव को लेकर बारां के जैतपुरा गांव पहुंचे और उसे अलमारी में छुपा दिया ताकि किसी को शक न हो। घटना के बारे में और जानकारी देते हुए हेड कांस्टेबल भानू प्रताप सिंह ने बताया कि बच्ची की हत्या गला दबाकर की गई थी। हत्या दो दिन पहले जयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास की गई थी।

मां की पहली शादी टोंक में हुई थी

रोशन बाई की पहली शादी टोंक जिले के रविंदर बैरवा से हुई थी और इशिका उसी की बेटी थी। सात महीने पहले रोशन बाई, महावीर के साथ जयपुर चली गई थी और वहीं रह रही थी। पुलिस ने बच्ची का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल महावीर और रोशन बाई फरार हैं और पुलिस ने उनकी तलाश के लिए टीम बना दी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story