TRENDING TAGS :
'जब हमको मारा तब उनका समाजिक न्याय कहां था, ये सब मिले हुये हैं...' तेज प्रताप के मसले पर बोलीं पत्नी ऐश्वर्या राय
तेज प्रताप यादव को लेकर ऐश्वर्या राय ने कहा, हर चीज सबके सामने जग-जाहिर है। मैं पूछना चाहती हूं कि इन लोगों को जब सब पता था तो मेरी शादी क्यों कराई, मेरी जिंदगी बर्बाद क्यों की? उनसे पूछिये मुझे मारा क्यों? तब इनका सोशल जस्टिस कहां था? ये सब लोग मिले हुये हैं सब एक ही हैं। चूंकि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव है इसलिये ये सब लोग ड्रामा कर रहे हैं।
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे को निजी जीवन को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिये पार्टी से 6 साल के लिये निष्कासित कर दिया है। साथ ही पिता के तौर पर उन्होंने बेटे को परिवार से भी बेदखल कर दिया है। इसी बीच तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा है कि ये लोग केवल ड्रामा कर रहे हैं। किसी को परिवार से निकाला नहीं गया है।
इस मसले पर ऐश्वर्या ने बोलेत हुये कहा, हमको जो भी पता चला है वो मीडिया से ही पता चला है। परिवार से निकालने की बात सिर्फ ड्रामा है किसी ने किसी को नहीं निकाला है। जब हमको मारा गया तब इनका सामाजिक न्याय कहां था? बता दें ऐश्वर्या राय और तेज प्रताप यादव की शादी साल 2018 में हुई थी। लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों अलगा हो गया। दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है।
ऐश्वर्या ने पूछा मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की?
तेज प्रताप यादव को लेकर ऐश्वर्या राय ने कहा, हर चीज सबके सामने जग-जाहिर है। मैं पूछना चाहती हूं कि इन लोगों को जब सब पता था तो मेरी शादी क्यों कराई, मेरी जिंदगी बर्बाद क्यों की? उनसे पूछिये मुझे मारा क्यों? तब इनका सोशल जस्टिस कहां था? ये सब लोग मिले हुये हैं सब एक ही हैं। चूंकि इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव है इसलिये ये सब लोग ड्रामा कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, हमें सारी जानकारी मीडिया से ही मिल रही हैं। मुझे अनुष्का के बारे में कुछ नहीं पता। उनसे जरा ये पूछिये कि मेरा क्या होगा? हम कोर्ट में ही बात करेंगे। बेटे की गलतियां छुपाने के लिये सारे आरोप लड़कियों पर डाल दिये जाते हैं। इन्होंने मेरे लिये किया क्या?
क्या है पूरा मामला?
RJD नेता और बिहार के पूर्व स्वास्थय मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया के जरिये अपने निजी जीवन को लेकर महत्वपूर्ण खुलासा किया था। एक पोस्ट के जरिये उन्होंने बताया कि वे पिछले 12 सालों से अनुष्का यादव नाम की महिला के साथ रिलेशनशिप में हैं और दोंनों एक-दूसरे से गहरा प्यार करते हैं। यह पोस्ट उन्होंने फेसबुक पर की लेकिन कुछ ही देर बाद डिलीट कर दिया लेकिन फिर वही फोटो और कैप्शन दोबारा पोस्ट की।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!