TRENDING TAGS :
सिर्फ बेवफाई ही नहीं... इन 6 कारणों से भी टूट रही हैं शादियां, जानिए कैसे बढ़ रही है रिश्तों में दरार
Relationship Divorce Cases: जहां तलाक को समाज में नकारात्मक नजरों से देखा जाता था, वहीं अब लोग रिश्ते में घुटने के बजाय अलग हो जाना बेहतर समझते हैं।
Relationship divorce cases (Social Media)
Relationship Divorce cases: आज के समय में शादी जैसे पवित्र रिश्ते का टूट जाना एक आम बात हो गई है। पहले जहां तलाक को समाज में नकारात्मक नजरों से देखा जाता था, वहीं अब लोग रिश्ते में घुटने के बजाय अलग हो जाना बेहतर समझते हैं।
अक्सर यह माना जाता है कि शादी टूटने की सबसे बड़ी वजह बेवफाई होती है, लेकिन असल में कई और गहरे कारण होते हैं जो रिश्ते को अंदर ही अंदर खोखला कर देते हैं। आइए जानते हैं ऐसे कारणों के बारे में।
कम्युनिकेशन गैप
रिश्ते में खुलकर बात न होना, दिल की बातें छिपाना और एक-दूसरे की भावनाओं को न समझ पाना, धीरे-धीरे दूरियां बढ़ा देता है। समय रहते बात न सुलझाई जाए तो यही चुप्पी रिश्ते की सबसे बड़ी दुश्मन बन जाती है।
ईगो और आत्मसम्मान का टकराव
जब दोनों पार्टनर सिर्फ अपनी बात सही मानते हैं और एक-दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं, तो रिश्ते में सम्मान की जगह अहंकार ले लेता है। इससे प्यार धीरे-धीरे खत्म हो जाता है।
आर्थिक तनाव
रोजगार की कमी, कर्ज, खर्चों को लेकर बहस या एक पार्टनर पर पूरा आर्थिक बोझ। ये सब रिश्ते में तनाव लाते हैं। पैसों को लेकर असंतुलन लंबे समय में रिश्ते को कमजोर बना देता है।
समय की कमी
जब कपल्स एक-दूसरे के लिए समय नहीं निकालते, तो भावनात्मक जुड़ाव टूटने लगता है। प्यार, रोमांस और समझ धीरे-धीरे गायब हो जाते हैं और रिश्ता बोझ लगने लगता है।
बाहरी लोगों का दखल
परिवार या दोस्तों का हद से ज्यादा हस्तक्षेप भी कई बार शादी में खटास ला देता है। जब निजी फैसलों में बाहरी लोग हावी हो जाते हैं, तो रिश्ते की नींव हिलने लगती है।
घरेलू हिंसा
बेवफाई न होते हुए भी अगर एक पार्टनर हिंसक व्यवहार करता है, तो दूसरा पार्टनर डर, अपमान और असुरक्षा में जीने को मजबूर हो जाता है। ऐसी स्थिति में तलाक लेना ही एकमात्र रास्ता रह जाता है।
शादी सिर्फ प्यार नहीं, समझदारी और सम्मान का रिश्ता भी है। समय रहते बातचीत, विश्वास और आपसी समझ बना ली जाए, तो कई टूटते रिश्तों को बचाया जा सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!