Asia Cup 2025: कमेंट्री बॉक्स में भारत-पाकिस्तान की 'जंग', नामी क्रिकेटर्स देंगे आवाज

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता कमेंट्री बॉक्स में भी दिखेगी, जहां सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने क्रिकेट दिग्गजों के साथ मल्टी-लैंग्वेज पैनल का ऐलान किया है।

Harsh Sharma
Published on: 10 Sept 2025 2:24 PM IST
Asia Cup 2025: कमेंट्री बॉक्स में भारत-पाकिस्तान की जंग, नामी क्रिकेटर्स देंगे आवाज
X

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का रोमांच केवल मैदान तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इस बार कमेंट्री बॉक्स में भी भारत और पाकिस्तान के बीच "जंग" देखने को मिलेगी। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने इस टूर्नामेंट के लिए मल्टी-लैंग्वेज कमेंट्री पैनल का ऐलान किया है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और इंग्लैंड जैसे देशों के पूर्व क्रिकेटर्स अपनी आवाज देंगे। इस बार इंग्लिश पैनल में कई बड़े नाम शामिल होंगे। भारत से सुनील गावस्कर, दिनेश कार्तिक, हर्षा भोगले, रॉबिन उथप्पा और रवि शास्त्री कमेंट्री करेंगे। इसके अलावा पाकिस्तान के वसीम अकरम और अतहर अली खान, श्रीलंका के रसेल अर्नोल्ड, इंग्लैंड के नासिर हुसैन और न्यूजीलैंड के साइमन डूल भी अपनी आवाज़ देंगे।

हिंदी कमेंट्री पैनल

हिंदी पैनल भारतीय दर्शकों के लिए खास होगा। इस बार वीरेंद्र सहवाग, अजय जडेजा, इरफान पठान, विवेक राजदान, अभिषेक नायर और सबा करीम जैसे दिग्गज कमेंट्री करेंगे। इनके साथ गौरव कपूर, समीर कोचर और आतिश ठुकराल भी दर्शकों को अपनी ऊर्जा से बांधेंगे। दक्षिण भारतीय दर्शकों के लिए सोनी स्पोर्ट्स ने तमिल और तेलुगू पैनल भी तैयार किए हैं। तमिल पैनल में भरत अरुण, डब्ल्यूवी रमन, हेमांग बदानी, अरुण वी और विद्युत शिवरामकृष्णन जैसे नाम शामिल हैं, जबकि तेलुगू पैनल में वेंकटपति राजू, रवि तेजा, राकेश देवा और संदीप बी होंगे।

खिलाड़ियों का रिएक्शन

इस मौके पर सुनील गावस्कर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया का एशिया कप अभियान रोमांचक रहेगा। वहीं रवि शास्त्री ने टीम इंडिया को अनुभव और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण बताते हुए कहा कि यह संयोजन आगामी टी20 विश्व कप के लिए अच्छा संकेत है। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को यूएई में होगी। इस बार 8 टीमें भाग लेंगी - भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग। भारत अपना पहला मैच 10 सितंबर को मेज़बान यूएई के खिलाफ खेलेगा।

1 / 8
Your Score0/ 8
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!