TRENDING TAGS :
BCCI ने ACC चीफ मोहसिन नकवी को भेजी 'सख्त चेतावनी'! कहा- 'जल्द दो ट्रॉफी, वरना होंगे गंभीर परिणाम
BCCI Warning: BCCI ने Asia Cup 2025 Trophy न मिलने पर ACC चीफ मोहसिन नकवी को चेतावनी दी। जानें भारत-पाक फाइनल के बाद क्यों बढ़ा ट्रॉफी विवाद।
BCCI Warning: टीम इंडिया को एशिया कप 2025 की ट्रॉफी न दिए जाने को लेकर नया मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी को एक सख्त चिट्ठी भेजी है। इस लेटर में BCCI ने साफ कहा है कि अगर ट्रॉफी भारत को जल्द नहीं सौंपी गई, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। BCCI ने चेयरमैन को चेतावनी दी है कि भारत ने एशिया कप जीता है और ट्रॉफी पर उसका पूरा हक है। अगर यह सम्मान टीम इंडिया को नहीं दिया गया, तो इसे एक बड़ा अपमान माना जाएगा और बोर्ड आगे कड़े कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब जीत के बावजूद ट्रॉफी को लेकर आधिकारिक घोषणा या समारोह नहीं हुआ। अब देखना होगा कि ACC इस पर क्या प्रतिक्रिया देता है और ट्रॉफी टीम इंडिया तक कब पहुंचती है।
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर जीता एशिया कप 2025, लेकिन ट्रॉफी पर हुआ विवाद
टीम इंडिया ने 28 सितंबर को खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एक और शानदार जीत दर्ज की। ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ था। लेकिन जीत के बाद जो हुआ, उसने फैंस और क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया। मैच प्रजेंटेशन के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया। इसके बाद नकवी ट्रॉफी लेकर ही वहां से चले गए। यही घटना विवाद का कारण बन गई, और BCCI ने अब इस पर सख्त रुख अपनाया है।
भारत ने पाकिस्तान को तीन बार हराया
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले हुए, और तीनों में भारत ने बाजी मारी। पहला मुकाबला 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज में था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराया। इस मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हैंडशेक नहीं किया, जिसे लेकर विवाद भी हुआ। दूसरा मैच सुपर फोर में 21 नवंबर को हुआ, जहां फिर से भारत ने जीत दर्ज की। तीसरी और सबसे अहम टक्कर फाइनल में हुई, जहां भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
भारत सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने वाली टीम
एशिया कप के इतिहास में भारत सबसे सफल टीम बनी हुई है। भारत ने अब तक 9 बार एशिया कप जीता है। श्रीलंका **6 बार** और पाकिस्तान केवल 2 बारयह खिताब जीत पाए हैं। फिलहाल BCCI की ओर से ACC को चेतावनी दी गई है कि अगर ट्रॉफी भारत को नहीं सौंपी गई तो इसके परिणाम गंभीर होंगे। अब सबकी नजर इस बात पर है कि ACC इस विवाद को कैसे सुलझाता है और ट्रॉफी कब टीम इंडिया तक पहुंचती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!