TRENDING TAGS :
150 छक्कों का शोर, लेकिन मैदान पर सन्नाटा, पाकिस्तानी आसिफ अली ने क्रिकेट को कहा अलविदा
रोज़ 150 छक्के मारने का दावा करने वाले आसिफ अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया।
Asif Ali retirement: एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे बल्लेबाज आसिफ अली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 33 साल के आसिफ ने सोमवार, 1 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए कहा,"मैं आज इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो रहा हूं। पाकिस्तान के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात रही है। टीम के साथियों, कोचों और फैन्स से जो प्यार मिला, उसका मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा।"
2018 में किया था डेब्यू
आसिफ अली ने साल 2018 में टी20 फॉर्मेट से पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। कुछ समय बाद उन्हें वनडे टीम में भी जगह मिली। उन्हें एक पावर हिटर और फिनिशर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, शुरू में कुछ अच्छी पारियां खेलने के बाद वो लगातार प्रदर्शन नहीं कर पाए और धीरे-धीरे टीम से बाहर हो गए।
नेट्स में 150 छक्कों वाला बयान बना था चर्चा का विषय
आसिफ एक बार उस वक्त सुर्खियों में आए जब उन्होंने दावा किया कि वो नेट्स में रोजाना 150 छक्के मारते हैं। इस बयान के बाद फैंस को उनसे बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वह मैदान पर उस स्तर का प्रदर्शन नहीं दिखा सके।
एशिया कप और भारत के खिलाफ नहीं चल पाया बल्ला
2022 में खेले गए एशिया कप में उन्हें मौका मिला था। अफगानिस्तान के खिलाफ एक शानदार पारी जरूर खेली, लेकिन बाकी मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा। भारत के खिलाफ दो मैचों में उन्होंने सिर्फ 25 रन बनाए थे और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी वह टीम इंडिया के खिलाफ फ्लॉप रहे थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!