एक बार फिर भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान! WCL में बन गए हैं पुरे आसार, खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते तो क्या क्रिकेट हो सकता है?

WCL 2025 के सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला होने जा रहा है। इंडिया चैंपियंस ने वेस्टइंडीज चैंपियंस को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जबकि पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भी सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।

Harsh Sharma
Published on: 30 July 2025 9:40 AM IST (Updated on: 30 July 2025 12:17 PM IST)
India Pakistan will clash once again full possibilities in WCL  blood water cannot flow together then can cricket happen
X

India Pakistan will clash once again full possibilities in WCL blood water cannot flow together then can cricket happen

World Championship Legends: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 अब अपने आखिरी दौर में आ चुका है। 29 जुलाई को इंडिया चैंपियंस ने वेस्टइंडीज चैंपियंस को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत के साथ ही टूर्नामेंट की चार सेमीफाइनलिस्ट टीमें साफ हो गई हैं। लीग स्टेज के रोमांचक मुकाबलों के बाद भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें बन गई हैं। यह जीत भारतीय टीम के लिए सबसे खास थी, क्योंकि अब तक टीम ने 5 में से सिर्फ एक मैच ही जीता था। लेकिन दूसरे देशों के प्रदर्शन और पॉइंट्स टेबल के उलझे हुए समीकरणों की वजह से भारत को सेमीफाइनल में जगह मिल गई। अब टीम को सेमीफाइनल में और भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।

भारत ने पाकिस्तान से खेलने के लिए किया मना

इंडिया चैंपियंस के लिए WCL 2025 का ग्रुप स्टेज काफी मुश्किल भरा रहा। 20 जुलाई को भारत ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मुकाबला खेलने से मना कर दिया था, जिसके कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल गए। इसके बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, टीम ने हार मानने की बजाय, आखिरी लीग मैच में वेस्टइंडीज चैंपियंस को हराकर न केवल अपनी पहली जीत दर्ज की, बल्कि सेमीफाइनल में अपनी जगह भी पक्की की। भारत ने कुल 5 मैच खेले, जिनमें से 1 मैच जीता और 3 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहा। वहीं इंग्लैंड पांचवे और वेस्टइंडीज आखिरी स्थान पर रहे, जिनका खिताब जीतने का सपना टूट गया।

सेमीफाइनल लाइनअप तय

अब WCL 2025 के सेमीफाइनल में धमाकेदार मुकाबले होंगे। इंडिया चैंपियंस का सामना ग्रुप स्टेज में टॉप पर रही पाकिस्तान चैंपियंस से होगा, जिन्होंने 5 में से 8 मैच जीतकर 9 अंक हासिल किए। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका चैंपियंस का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से होगा। साउथ अफ्रीका ने 8 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 5 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह दोनों सेमीफाइनल मुकाबले एक ही दिन, 31 जुलाई को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 2 अगस्त को बर्मिंघम में होगा।

CL 2025 सेमीफाइनल शेड्यूल (एजबेस्टन, बर्मिंघम)

WCL 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले 31 जुलाई को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल में इंडिया चैंपियंस का सामना पाकिस्तान चैंपियंस से होगा, जो शाम 5 बजे (IST) शुरू होगा। दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका चैंपियंस का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से होगा, जो रात 9 बजे (IST) शुरू होगा। इन दोनों रोमांचक मुकाबलों का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमियों को होगा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!