TRENDING TAGS :
IND vs ENG 3rd Test: भारत ने लंच तक झटके इंग्लैंड के 4 विकेट, मैच में बनाई मजबूत पकड़
IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में 387-387 रन बनाएं थे। इस प्रकार पहली पारी में दोनों टीम में से कोई टीम मैच में बढ़त नहीं बना पाई।
IND vs ENG 3rd Test Match (Photo: Social Media)
IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में रोमांच चरम पर पहुंच गया है। पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में भी जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दोनों टीमों की पहली पारी बराबरी पर रही, जहां भारत और इंग्लैंड दोनों ने 387-387 रन बनाएं थे। इस प्रकार पहली पारी में दोनों टीम में से कोई टीम मैच में बढ़त नहीं बना पाई।
दोनों टीम 387 रन पर हुई ऑलआउट
इसके बाद तीसरे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी शुरू की और 2 रन बना पाएं थे। उसके बाद दिन का खेल समाप्त कर दिया गया। तीसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। केएल राहुल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को इंग्लैंड के स्कोर तक पहुंचाया। केएल राहुल ने शतक जमाया। वहीं पंत और जडेजा ने अर्धशतकीय पारी खेलकर एक बार फिर से भारतीय टीम को मुश्किल से निकाल लिया। हालांकि निचले क्रम में भारत के बल्लेबाज़ ज्यादा देर टिक नहीं पाए और पूरी टीम 387 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत खराब
इसके बाद इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय गेंदबाज़ों ने चौथे दिन नई गेंद से जबरदस्त स्विंग और सीम मूवमेंट निकालते हुए इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की आक्रामक गेंदबाज़ी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ संभल नहीं पाएं। इंग्लैंड का स्कोर लंच तक 98 रन पर 4 विकेट हो गया था। उनकी बढ़त मैच में नाम मात्र की रह गई है। भारत के गेंदबाज़ों ने जिस तरह से इंग्लैंड पर दबाव बनाया हुआ है, उससे साफ हो गया है कि चौथे दिन का खेल भारत के पक्ष में जा सकता है।
जीत के लिए मिल सकता आसान लक्ष्य
यदि भारतीय गेंदबाज़ इंग्लैंड को जल्द समेटने में सफल रहते हैं, तो भारत को जीत के लिए एक आसान लक्ष्य मिल सकता है। इस समय मुकाबला पूरी तरह रोमांचक बना हुआ है, लेकिन भारत की गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है। टेस्ट क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदान पर चल रहा मुकाबला दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक साबित हो रहा है। अब सबकी निगाहें चौथे और पांचवें दिन पर हैं, जहां यह तय होगा कि भारत दबाव को कैसे भुनाता है और इंग्लैंड वापसी कर पाता है या नहीं कर पाता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge