TRENDING TAGS :
IND vs WI Highlight: अपना ही दांव पड़ा टीम इंडिया पर भारी! कैम्पबेल के शतक से विपक्षी टीम मजबूत
IND vs WI Highlight: दिल्ली टेस्ट में भारत को फॉलो ऑन देने का दाँव भारी पड़ गया। वेस्टइंडीज के ओपनर जॉन कैंपबेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा और शे होप के साथ 177 रन की विशाल साझेदारी की। इस शानदार वापसी से वेस्टइंडीज ने पारी की हार का खतरा टाल दिया है।
IND vs WI Highlight
IND vs WI Highlight: वेस्टइंडीज को ऑल आउट करने के बाद फॉलो ऑन देने का दाँव भारत पर ही भारी पड़ गया है। भारत ने पहली पारी में 518 रनों के स्कोर पर अपनी पारी डिक्लेयर कर दी थी। इसकी बाद वेस्ट इंडीज को 248 रनों पर ऑल आउट कर फॉलोऑन दे दिया था। पहली पारी में ऑल आउट होने के बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने कमाल की वापसी की है। खेल के चौथे दिन विपक्षी टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए है। वेस्टइंडीज के ओपनर जॉन कैंपबेल ने भारत के खिलाफ दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जमाया है। उन्होंने भारत के खिलाफ 173 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। जॉन कैंपबेल ने दिल्ली टेस्ट में अपना शतक छक्के से पूरा किया। ये शतक वेस्टइंडीज के नजरिए से बेहद खास है क्योंकि इसने उसे मुकाबले में बनाए रखा है। पहली पारी में 10 रन बनाकर आउट होने वाले ओपनर जॉन कैंपबेल ने दूसरी पारी में कमाल की बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा।
कमाल की साझेदारी
जॉन कैंपबेल ने दिल्ली टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ शतक ही नहीं लगाया है। बल्कि अपने साथी बल्लेबाज शे होप के साथ एक बड़ी पार्टनरशिप भी की है। उनके और होप के बीच ये साझेदारी तीसरे विकेट के लिए बनती दिखी। कैंपबेल और होप के बीच 295 गेंदों में 177 रन की साझेदारी हुई। इस विशाल साझेदारी का असर अब ये है कि वेस्टइंडीज अपने ऊपर मंडराते पारी से हार के खतरे को टालता दिख रहा है। कैम्पबेल के जाने के बाद मैदान पर कप्तान रोस्टन चेज आए और उन्होंने भी आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का मुशायरा पेश कर दिया।
कैम्पबेल ने किया है लंबा इतेज़ार
जॉन कैंपबेल को अपने पहले टेस्ट शतक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। इसके लिए उन्हें 6 साल, 25 टेस्ट और 50 पारी का इंतजार करना पड़ा। इस बीच कैंपबेल 3 बार फिफ्टी प्लस के ऊपर गए, लेकिन उसे कभी शतक का रूप नहीं दे सके। लेकिन, भारतीय जमीन पर दूसरी बार खेलते हुए उन्होंने कोई गलती नहीं की। इससे पहले 2019 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ लखनऊ में टेस्ट खेला था, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 55 रन का रहा था। दिल्ली टेस्ट में शतक जमाने से पहले कैंपबेल का बेस्ट स्कोर लंबे फॉर्मेट में 68 रन का था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!