TRENDING TAGS :
RCB vs LSG: आईपीएल के आखिरी लीग मैच में एलएसजी और आरसीबी की लखनऊ में भिड़ंत, जानें आरसीबी के लिए क्यों जीत जरूरी
RCB vs LSG: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की आखिरी लीग मैच में टक्कर होगी। आरसीबी पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। वहीं लखनऊ की टीम फाइनल की दौड़ से बाहर है।
IPL 2025 RCB vs LSG (Photo: Social Media)
IPL 2025 RCB vs LSG: आईपीएल 2025 में मंगलवार को आखिरी लीग मैच लखनऊ में खेला जाएगा। उसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टक्कर होगी। आरसीबी पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। वहीं लखनऊ की टीम फाइनल की दौड़ से बाहर है। क्वालीफायर एक की पहली टीम पंजाब किंग्स तय हो चुकी है। जबकि दूसरी टीम आरसीबी और एलएसजी मैच के बाद तय होगीं।
इस बार अंक तालिका में टॉप
अंकतालिका पर नजर डालें तो पंजाब किंग्स 19 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है। वहीं 18 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस दूसरे स्थान पर है इन दोनों टीमों के 14 मैच पूरे हो चुके हैं। चौथे स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस के 16 अंक हैं। वह चौथे स्थान पर ही रहेगी। आज के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत से फाइनल के सारे समीकरण बदल सकते हैं।
आरसीबी का एक मैच बचा
टॉप 4 की आरसीबी का ही एक मैच बचा हुआ है। आज बेंगलुरु एलएसजी को बड़े अंतर से हराती है तो वह टेबल टॉपर बन जाएगी। ऐसी स्थिति में आरसीबी की पहले क्वालीफायर में टक्कर पंजाब किंग्स से होगी। तो गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की एलिमिनेटर मैच में भिड़त होगी। जिसको जीतने वाली टीम पहले क्वालीफायर हारने वाली टीम से भिड़ेगी।
कप्तानों के लिए भी मौका
लखनऊ की टीम के लिए प्लेऑफ की रेस खत्म हो गई है। कप्तान ऋषभ पंत ने 13 मैच में सिर्फ 151 रन बनाए हैं। सीजन के अंतिम मैच में पंत के पास बिना दबाव के खेलने का मौका होगा। वह सीजन की विदाई एक बड़ा स्कोर बनाकर और टीम की जीत के साथ करना चाहेंगे। बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने मौजूदा सीजन में 12 मैच में 138.17 स्ट्राइक रेट से 257 रन बनाए हैं। वह पिछली पांच पारियों में 20 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। वह भी अहम मैच में स्कोर करके टीम को टॉप पर पहुंचाना चाहेंगे।
एलएसजी और आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स: मिचेल मार्श, एडेन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, आकाश दीप, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान और रवि बिश्नोई।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी और यश दयाल।
एलएसजी बनाम आरसीबी ड्रीम 11
विकेटकीपर: निकोलस पूरन और फिलिप साल्ट।
बल्लेबाज: विराट कोहली, मिचेल मार्श, आयुष बदोनी और एडेन मारक्रम।
ऑलराउंडर: क्रुणाल पंड्या और शार्दुल ठाकुर।
गेंदबाज: जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार और रवि बिश्नोई।
कप्तान- विराट कोहली।
उपकप्तान- मिचेल मार्श।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!