TRENDING TAGS :
एशिया कप स्क्वाड में शुभमन गिल की एंट्री से खतरे में सैमसन की जगह, गावस्कर ने दिया सुझाव
गिल की उपकप्तानी ने सैमसन की प्लेइंग इलेवन में जगह पर खड़ा किया सवाल, गावस्कर बोले – नंबर 3 या 6 पर आजमाएं
Asia cup news: एशिया कप के 17वे संस्करण का आगाज बस होने ही वाला है। टीम का सेलेक्शन 19 अगस्त को ही हो चुका है। 15 सदस्यीय स्क्वाड में सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया गया है और उप-कप्तानी का जिम्मा इंडियन टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को मिला है। गिल के चयन को लेकर आशंकायें बनी हुई थी, लेकिन उप-कप्तानी मिलने से अब उनकी जगह प्लेइंग 11 में भी फिक्स हो ही गई है। इस स्थिति में सबसे बड़ा प्रश्न ये उठ रहा है कि आखिर गिल किसकी जगह प्लेइंग-11 में फिट बैठेंगे।
गिल के टीम में आने से सबसे बड़ी संभावना यही है कि वो संजू सैमसन की जगह ले सकते हैं। वैसे संजू ने बतौर ओपनर कोई भी गलती नहीं की है, लेकिन गिल की लोकप्रियता और टीम में जगह फिक्स होने की वजह से यह तय माना जा रहा है कि सैमसन ही प्लेइंग-11 से ड्रॉप हो सकते हैं। सैमसन का ड्रॉप होने का सबसे बड़ा रीजन बन सकता है अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ फ़ॉर्म। इस वक्त अभिषेक टी-20 क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज़ हैं और लगातार अच्छा परफ़ॉर्म कर रहे हैं। ऐसी स्थितियों में संजू को ही टीम में अपनी जगह सैक्रिफाइस करनी होगी।
सुनील गावस्कर ने दिया अच्छा सुझाव
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सैमसन की टीम में जगह बनाने को लेकर अच्छा सुझाव दिया है। गावस्कर ने कहा कि अभिषेक और शुभमन की जगह फिक्स होने की स्थिति में सैमसन को नंबर तीन या फिर छह नंबर पर खिलाया जा सकता है। वैसे टीम में तीन नंबर पर तिलक वर्मा ने पहले ही अपना झण्डा गाड़ दिया है। वहीं, निचले क्रम में हार्दिक पाण्ड्या और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों के होने की वजह वहां भी सैमसन की जगह बन पाना लगभग नामुमकिन ही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!