साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने एक रन से जीतकर WDPL 2025 का खिताब अपने नाम किया, रोमांचक फाइनल ने रोक दीं सांसें!

WDPL 2025: साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने एक रन से WDPL 2025 के रोमांचक फाइनल में जीत हासिल की और खिताब अपने नाम किया। जानें इस दिलचस्प मुकाबले की पूरी कहानी और शानदार प्रदर्शन के बारे में।

Harsh Sharma
Published on: 25 Aug 2025 11:57 AM IST
WDPL 2025:
X

WDPL 2025: 

WDPL 2025: महिला दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और सेंट्रल दिल्ली क्वींस की टीमों के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने एक रन से जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने 121 रन बनाए। इसके बाद सेंट्रल दिल्ली क्वींस की टीम 120 रन ही बना पाई, और सुपरस्टार्ज ने फाइनल जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया।

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की जीत में अहम योगदान

फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों की ओर से ज्यादा रन नहीं बने, लेकिन गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की टीम के लिए कप्तान श्वेता सहरावत ने 24 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे। इसके अलावा, तनिषा सिंह ने 23 गेंदों में 28 रन और ओपनर शिवी शर्मा ने 29 रन बनाए। इन खिलाड़ियों की मदद से टीम 100 रन के पार पहुंची। गेंदबाजी में निधी महतो, प्रिया मिश्रा और साची ने दो-दो विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

सेंट्रल दिल्ली क्वींस की टीम छोटे टारगेट का पीछा करने उतरी, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। सोनिया खत्री केवल एक रन बनाकर दिशा नागर की गेंद पर आउट हो गईं। इसके बाद, दीक्षा शर्मा (23 रन) और साची (17 रन) ने कुछ समय तक टिकने की कोशिश की, लेकिन दोनों बड़ी पारी नहीं खेल सकीं। मोनिका ने 28 गेंदों में 33 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। कप्तान सोनी यादव (6 रन) और निधी महतो (2 रन) ज्यादा कुछ नहीं कर पाईं। रिया शौकीन ने 28 रन बनाए, लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही। 20 ओवर्स के बाद सेंट्रल दिल्ली क्वींस टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 120 रन बना सकी।

गेंदबाजों ने दिखाया बेहतरीन प्रदर्शन

मेधवी बिधूरी ने शानदार गेंदबाजी की और तीन ओवर में केवल 26 रन देकर तीन अहम विकेट झटके। हिमकाशी चौधरी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट लिए और चार ओवर में सिर्फ 18 रन दिए। दिशा नागर, श्वेता सहरावत, और तनिषा सिंह ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। इन गेंदबाजों की बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से सेंट्रल दिल्ली क्वींस की टीम टारगेट को चेज़ करने में नाकाम रही।

1 / 6
Your Score0/ 6
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!