TRENDING TAGS :
इस महान खिलाड़ी ने दी BCCI को चेतावनी, बोले- अगर ये नहीं किया तो आना वाला समय होगा चुनौतीपूर्ण
टीम में हो रहे बदलाव के लेकर दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपनी राय सबके सामने रखी है। उनका कहना है कि बदलाव इतना भी आसान नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा जिन युवा खिलाड़ियों टेस्ट टीम में जगह बनाई है वो ज्यादातार वॉइट बॉल क्रिकेट खेल कर आये हैं ना कि फर्स्ट क्लास या लाल गेंद क्रिकेट से जिसकी वजह से उन्हें और टीम दोनों के मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है।
भारतीय टेस्ट क्रिकेट से दो दिग्गज बल्लेबाज रोहिता शर्मा औऱ विराट कोहली की रिटायरमेंट के बाद से टीम बड़े बदलाव की ओर से गुजर रही है। इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में अपनी छाप छोड़ने वाले चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे तो अब सेलेक्शन की श्रेणी में भी नहीं आते। जिसकी वजह से 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जब शुरू होगी तब भारतीय टीम में बदलाव साफ-साफ दिखेगा। पुराने चेहरों की जगह नये चेहरे और साथ ही बल्लेबाजी का ऑर्डर भी पूरी तरीके से बदला हुआ नजर आयेगा।
वहीं टीम में हो रहे इस बड़े बदलाव के लेकर दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपनी राय सबके सामने रखी है। उनका कहना है कि बदलाव इतना भी आसान नहीं होने वाला है। उन्होंने कहा जिन युवा खिलाड़ियों टेस्ट टीम में जगह बनाई है वो ज्यादातार वॉइट बॉल क्रिकेट खेल कर आये हैं ना कि फर्स्ट क्लास या लाल गेंद क्रिकेट से जिसकी वजह से उन्हें और टीम दोनों के मुश्किलों का सामना कर पड़ सकता है। हमें अपने डोमेस्टिक टूर्नामेंट जैसे रणजी से काफी कम प्लेयर मिल रहे हैं। हालांकि इसका मतलब ये नहीं कि हमारे पास टैलेंट की कमी है। लेकिन टेस्ट में क्रिकेट की समझ, धैर्य और कंडीशंस के अनुसार खेलने की कला कुछ और ही होती है।
चेतेश्वर ने आगे जोड़ा कि जब इंग्लैंड की बैजबॉल जैसी आक्रामक रणनीति भी हर बार सफल नहीं हो पाई क्योंकि टेस्ट में आक्रामकता और समझदारी के बीच सही संतुलन जरूरी होता है। पुजारा ने सहवाग का उदाहरण देते हुये कहा कि वह भी आक्रामक खिलाड़ी थे लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने बड़ी कामयाबी हासिल की क्योंकि उन्हें पता था कि कब सयंम के साथ खेलना है और आक्रमकता के साथ और यही समझ युवाओं को सीखनी होगी
अपने चयन को लेकर पुजारा ने क्या कहा
लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे पुजारा ने कहा वह भी चयन के लिये उपलब्ध हैं। बता दें, उन्होंने दो साल पहले 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत का प्रतिनिध्तव किया था। जिसके बाद से वह टीम से बाहर हो गये थे। इसे पहले 2022 में भी उन्हें टीम से खराब परफॉरमेंस की वजह से ड्रॉप किया गया था। लेकिन उन्होंने काउंटी क्रिकेट के शानदार खेल के जरिये दमदार वापसी की थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!