यूपी टी-20 लीग फाइनल से पहले चेयरमैन बोले "स्टार परफॉर्मेंस देखने को मिली, कल काशी और मेरठ के भिड़ंत

UP T20 League 2025: यूपी टी20 लीग मेें इमर्जिंग प्लेयर के तौर पर प्रशांत वीर, आदर्श सिंह और आराध्य यादव ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 5 Sept 2025 9:14 PM IST (Updated on: 5 Sept 2025 9:21 PM IST)
UP T20 League 2025 Press Conference
X

UP T20 League 2025 Press Conference (Photo: Social Media)

UP T20 League 2025: यूपी टी20 लीग का फाइनल मुकाबला शनिवार को काशी रूद्रास और मेरठ मावेरिक्स के बीच खेला जाएगा। इस रोमांचक मैच से पहले लीग के चेयरमैन डॉ. डीएस चौहान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लीग की सफलताओं को बताया है। उन्होंने कहा कि यह लीग अन्य लीग और पिछले सीजन की तुलना में बेहतर रही है, इसमें कई बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिले हैं, जिससे भारतीय क्रिकेट को नए सितारे मिलने जा रहे हैं।

3 मुकाबले आखिरी गेंद तक चले

यूपी टी20 लीग ने खिलाड़ियों को एक शानदार मंच प्रदान किया है। इसमें 16 रेलवे खिलाड़ी और 140 यूपीसीए के खिलाड़ी शामिल थे। लीग के दौरान 11 मैच अंतिम ओवर तक गए, जिनमें से 3 मुकाबले आखिरी गेंद तक चले, एक मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि काशी और मेरठ टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर ताकत का प्रदर्शन किया है। फाइनल मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। इमर्जिंग प्लेयर के तौर पर प्रशांत वीर, आदर्श सिंह और आराध्य यादव ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस टूर्नामेंट में कुल 4 शतक और 50 अर्धशतक लग चुके है।


लीग के कुछ महत्वपूर्ण आंकड़े

यूपी टी20 लीग 2025 में 200 से अधिक का स्कोर 6 बार बना है। वहीं टूर्नामेंट में 550 छक्के और 813 चौके लगे है। मेरठ मावेरिक्स के कप्तान माधव कौशिक ने कहा कि उनकी टीम पूरे सीजन में शानदार क्रिकेट खेलती आई है। टीम के सभी गेंदबाज और बल्लेबाज जरूरत पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह की गैरमौजूदगी को अपने लिए एक अवसर बताया है। दूसरी ओर काशी रुद्रास के कप्तान कर्ण शर्मा ने कहा कि उनका ध्यान व्यक्तिगत प्रदर्शनों जैसे कि ऑरेंज या पर्पल कैप पर नहीं है, बल्कि टीम के लिए मैच जीतने पर है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!