TRENDING TAGS :
Virat Kohli retirement: टेस्ट के बाद अब ODI से भी गुमनामी में सन्यास लेंगे विराट कोहली?
Virat Kohli retirement: टेस्ट के बाद क्या विराट कोहली वनडे क्रिकेट से भी चुपचाप संन्यास लेने वाले हैं? चयनकर्ता अजीत अगरकर से बातचीत न होने और टीम से बाहर रहने के कारण ऐसी अटकलें तेज़ हो गई हैं। इस ख़बर में विस्तार से जानिए पूरा माज़रा।
virat kohli retirement
Virat Kohli retirement: बीसीसीआई ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जिसमें रोहित शर्मा और केएल राहुल बेंगलुरु स्थित बोर्ड के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अभ्यास करते नजर आए। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज़ में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन विराट कोहली को लेकर अभी भी आशंकाए बनी हुई हैं। विराट के खेलने को लेकर आशंकाए बहुत से कारणों की वजह से बनी हुई है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी विराट से उनके वनडे भविष्य को लेकर बातचीत करनी चाही लेकिन विराट की ओर से चुप्पी साध ली गई। अब सवाल यह भी है कि एक खिलाड़ी जिसने भारतीय क्रिकेट को इतना सब कुछ दिया, दुनिया में नंबर 1 बनाया, क्रिकेट को ग्लोबल लेवल पे पहचान दिलाई यहां तक कि अपने मृत पिता के बजाय क्रिकेट को वरीयता दी वो खिलाड़ी वो विराट कोहली इतनी गुमनामी से सन्यास ले लेंगे। आइए आपको अवगत कराते हैं पूरे माज़रे से।
2027 तक नहीं खेल पाएंगे विराट और रोहित
ऑस्ट्रेलिया-ए और इंडिया-ए के बीच अभी 2 अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे भी होंगे। क्योंकि विराट पहले ही टेस्ट और टी-20 क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं, तो वे अक्सर ही क्रिकेट से दूर रह रहे हैं अब ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड चाहता था कि विराट कोहली वनडे शृंखला में खेलें ताकि उन्हें अभ्यास करने का मौका मिल जाए। लेकिन जब बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया तो विराट का नाम उसमें नहीं था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसके बाद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने विराट से उनके वनडे भविष्य को लेकर बातचीत करना चाही लेकिन बल्लेबाज की ओर से चुप्पी साध ली गई। जून में खबर आई थी कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए आखिरी साबित हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई इसी सीरीज में नया कप्तान भी चुन सकता है जिसके लिए शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का नाम सबसे आगे चल रहा है। अगर ऐसा हुआ तो विराट और रोहित दोनों वर्ल्ड कप 2027 में नहीं नजर आएंगे।
सेलेक्टर्स भी नहीं समझ पा रहे विराट की मानसिकता
वैसे विराट कोहली इस समय इंग्लैंड में रह रहे हैं, ऐसे में बीसीसीआई को उनसे सीधे तौर से संपर्क साधने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब कोहली ने जिस तरह से उनके वनडे भविष्य की चर्चा पर चुप्पी साधी हुई है उसने अजीत अगरकर को निराश कर दिया है। जिसके कारण अब 37 वर्षीय बल्लेबाज का 2 साल बाद होने वाला वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल नजर आता है। यहां तक कि अगरकर भी समझ नहीं पा रहे हैं कि विराट के भीतर चल क्या रहा है?
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!