दिग्गजों का इमोशनल सलाम! रोहित, कोहली समेत पूरे क्रिकेट जगत ने महिला टीम को कहा - "आप असली प्रेरणा हैं!"

Indian Women Cricket World Cup Victory: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया। दीप्ति शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' अवार्ड मिला। क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियों ने महिला टीम को सलाम किया।

Harsh Sharma
Published on: 3 Nov 2025 8:02 AM IST (Updated on: 3 Nov 2025 8:09 AM IST)
दिग्गजों का इमोशनल सलाम! रोहित, कोहली समेत पूरे क्रिकेट जगत ने महिला टीम को कहा - आप असली प्रेरणा हैं!
X

Indian Women's Cricket World Cup Victory: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतने में सफलता हासिल की। यह जीत भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक ऐतिहासिक पल बन गई है, क्योंकि महिला टीम ने पहली बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को अपने नाम किया। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने डिफेंडिंग चैंपियन को हराया था, और फिर फाइनल मुकाबले में उनका सामना साउथ अफ्रीका से हुआ। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए। अफ्रीकी टीम के लिए यह लक्ष्य मुश्किल साबित हुआ, और वे केवल 246 रन ही बना सकीं। इस शानदार प्रदर्शन के साथ भारत ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की।

रोहित शर्मा ने भारतीय महिला टीम को बधाई दी, कहा- 'यह जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी'

इस ऐतिहासिक जीत को देखने के लिए स्टेडियम में कई बड़ी हस्तियां भी मौजूद थीं, जिनमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल थे। वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए भारतीय महिला टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा, "यह जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी। आपने अपनी शानदार प्रदर्शन से हम सभी को गर्व महसूस कराया है। आप सभी इस सराहना के पूरी तरह हकदार हैं और इस खास पल का पूरी तरह आनंद लें। हरमन और उनकी टीम को ढेर सारी बधाई। जय हिंद!"

दीप्ति शर्मा बनीं 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

इस वर्ल्ड कप में एक और खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी, वह हैं दीप्ति शर्मा। दीप्ति को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का अवार्ड मिला, और यह अवार्ड उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए था। फाइनल में दीप्ति ने शतकीय साझेदारी में महत्वपूर्ण योगदान दिया, 58 रन बनाए और गेंदबाजी में 39 रन देकर पांच विकेट झटके। इस बेहतरीन प्रदर्शन के चलते उन्हें यह सम्मान मिला। दीप्ति ने इस बारे में कहा, "मुझे अभी भी यह सब सपने जैसा लग रहा है, और मैं इस एहसास से बाहर नहीं निकल पा रही हूं।

महिला क्रिकेट की नई शुरुआत का प्रतीक

दीप्ति ने आगे कहा, "मैं हमेशा अपने खेल का आनंद लेती हूं, चाहे वह बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी या फील्डिंग। मैं हर परिस्थिति के अनुसार खेलना चाहती थी।" उन्होंने अपनी इस ट्रॉफी को अपने मां और पिताजी को समर्पित किया, जिनका समर्थन हमेशा उनके साथ रहा। यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए न केवल एक ट्रॉफी थी, बल्कि यह एक नई शुरुआत का प्रतीक भी है। भारतीय महिला टीम ने अपने खेल से न सिर्फ़ देशवासियों का दिल जीता, बल्कि पूरी दुनिया को यह संदेश दिया कि अब महिला क्रिकेट भी उतनी ही ताकतवर है, जितना पुरुष क्रिकेट।

1 / 8
Your Score0/ 8
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!